Weather Update: उत्तर भारत में ठंड की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में उत्तर प्रदेश में भी अब लोगों को ठंड सताने लगी है. इस बीच राज्य के कई इलाकों में मौसम तेजी से बदल रहा है. उत्तर भारत में चल रही तेज हवाओं से ठिठुरन भी बढ़ गई है. जिससे लोगों को नवंबर में ही कड़ाके की ठंड का अहसास होने लगा है. बच्चे भी गर्म कपड़ों में स्कूल जाने लगे हैं, वहीं बुजुर्गों ने भी मॉर्निंग वॉक पर जाने से दूरी बना ली है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश में कोहरे का प्रकोप बढ़ने वाला है. हालांकि अभी कहीं भी बारिश के आसार नहीं दिखाई दे रहे. पश्चिमी यूपी के अधिकांश जिलों में कोहरा पड़ने लगा है. इनमें आगरा, मथुरा, बरेली, मेरठ शामिल हैं. जबकि कानपुर, लखनऊ और वाराणसी भी कोहरे की चपेट में हैं.
ये भी पढ़ें: बिजली फ्री के बाद अब UP के किसानों को मिल गई ये बड़ी खुशी, लोन माफ की हुई घोषणा! खुशियां हुई दोगुनी
पश्चिम उत्तर प्रदेश में गिरेगा पारा
दिल्ली-एनसीआर से सटे पश्चिमी यूपी के ज्यादातर जिलों में इनदिनों प्रदूषण खतरनाक स्तर पर बना हुआ है. जिसके चलते आसमान में धुंध छाई हुई है. मेरठ में भी प्रदूषण की स्थिति बनी हुई है और यहां भी दिन में धुंध की चादन नजर आ रही है. रविवार को दिनभर आसमान में धूंध नजर आई.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में GRAP-4 के नियम आज से लागू, ट्रकों की एंट्री बंद, स्कूल बंद... जानें क्या-क्या होंगे बदलाव
ऐसे में मौसम विज्ञानियों ने अनुमान लगाया है कि आने वाले दिनों में तापमान गिरने से घना कोहरा और स्मॉग की स्थिति बनने की संभावना है. इसके साथ ही उन्होंने स्कूल जाने वाले बच्चों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है. साथ ही उन्हें मास्क का इस्तेमाल करने की भी हिदायत दी गई है. रविवार को दिल्ली, ग्रेटर नोएडा और हरियाणा के कई इलाकों में दिनभर स्मॉग की स्थिति बनी रही.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र और झारखंड आज थमेगा चुनाव प्रचार, नड्डा, राहुल गांधी समेत कई दिग्गज भरेंगे हुंकार
शुक्रवार तक 9 से 13 डिग्री तक गिर सकता है तापमान
इस बीच सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के मौसम केंद्र के प्रभारी डा. यूपी शाही ने कहा कि पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से हिमालय के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और बारिश होने का अनुमान है. ऐसे में पश्चिम यूपरी में सोमवार को तापमान में गिरावट हो सकती है. उन्होंने कहा कि 22 नवंबर यानी शुक्रवार तक तापमान में 9 से 13 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है.