Advertisment

उत्तर प्रदेश में रविवार का भी लॉकडाउन खत्म, अब पहले की तरह बाजारों की साप्ताहिक होगी बंदी

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने प्रदेश में लॉकडाउन (Lockdown) को लेकर बड़ा फैसला किया है. यूपी में रविवार का भी लॉकडाउन खत्म कर दिया गया है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
lockdown

उत्तर प्रदेश में रविवार का भी लॉकडाउन खत्म( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने प्रदेश में लॉकडाउन (Lockdown) को लेकर बड़ा फैसला किया है. यूपी (Uttar Pradesh) में रविवार का भी लॉकडाउन खत्म कर दिया गया है. बाजार भी अब अपनी साप्ताहिक बंदी के मुताबिक से ही खुलेंगे और बंद होंगे. साथ ही योगी सरकार ने थाना दिवस और तहसील दिवस भी शुरू करने का आदेश जारी किया है.

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने संडे वाले लॉकडाउन को लेकर मंगलवार को बैठक की. बैठक के बाद उन्होंने रविवार को होने वाला लॉकडाउन भी खत्म कर दिया. इससे पहले प्रदेश में दो दिनों का वीकेंड लॉकडाउन शनिवार और रविवार का होता था. पिछले दिनों प्रदेश सरकार ने शनिवार का लॉकडाउन खत्म किया था और अब रविवार का भी लॉकडाउन खत्म कर दिया गया है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ ही आर्थिक गतिविधियों को तेजी से बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. एसजीपीजीआई, केजीएमयू और डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान द्वारा 1,000 आईसीयू बेड्स तैयार किए जाएं. प्रत्येक रविवार को बाजारों की प्रदेशव्यापी साप्ताहिक बंदी के स्थान पर अब बाजारों की साप्ताहिक बंदी पूर्व निर्धारित व्यवस्था के अनुरूप रहेगी.

उन्होंने आगे कहा कि कंटेंमेंट जोन को छोड़कर अन्य स्थानों पर सभी होटल व रेस्टोरेंट का संचालन कराया जाए. इस गतिविधि में संक्रमण से सुरक्षा के सभी मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए. कंटेंमेंट जोन में सभी लोगों का कोविड-19 टेस्ट कराएं. उन्होंने तहसील दिवस और थाना दिवस कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार संचालित करने के निर्देश दिए हैं.

सीएम योगी ने आगे कहा कि सभी विभागाध्यक्ष और कार्यालयाध्यक्ष कार्मिकों की उपस्थिति का नियमित निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण करें. ‘ईज आफ लिविंग’ की दिशा में भी कार्ययोजना बनाकर प्रयास करने की आवश्यकता है और इससे लोगों के जीवन में व्यापक परिवर्तन आएगा. जीएसटी संग्रह में वृद्धि के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए हैं.

उन्होंने कहा कि जीरो बजट खेती के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करें. कुपोषित बच्चों के परिवार को ‘मा0 मुख्यमंत्री निराश्रित/बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना’ के अन्तर्गत गौ आश्रय स्थल से गाय उपलब्ध कराई जाए.

Source : News Nation Bureau

uttar-pradesh-news Yogi Government योगी सरकार weekend lockdown Sunday Lockdown in UP लॉकडाउन खत्म रविवार का लॉकडाउन खत्म
Advertisment
Advertisment