Advertisment

राम मंदिर के उद्धाटन के दिन कहां-कहां रहेगा अवकाश? इन राज्यों में स्कूल-कॉलेज को मिले निर्देश

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं, मगर इससे पहले देशभर के कई राज्यों की सरकारों ने अवकाश का ऐलान किया. इसका मकसद ज्यादा से ज्यादों लोगों को अनुष्ठान कार्यक्रम दिखाना है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
ram mandir inauguration

ram mandir inauguration( Photo Credit : social media)

Advertisment

अयोध्या के राम मंद‍िर में प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है. 22 जनवरी के पावन दिन को खास बनाने को लेकर यूपी समेत कई राज्यों में छुट्टी का ऐलान किया है ताकि घर में बैठे लोग  रामलला की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान को आराम से देख सकेंगे. गुरुवार को ही राज्य तथा केंद्र सरकार के भी सभी कार्यालयों को 22 जनवरी को आधे दिन के लिए बंद रखा जाएगा. वहीं बैंको में भी आधे दिन की छुट्टी रखी गई है. इस दौरान राज्य में शराब और मांस आदि की दुकानों को बंद रखा जाएगा. ऐसे में आइए जानते हैं कि देश  के किन-किन राज्यों में सार्वजनिक अवकाश या आधे दिन की छूट दी गई है?

उत्तर प्रदेश में सबसे पहले छुट्टी का ऐलान

सबसे पहले यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने छुट्टी का ऐलान किया गया था. योगी सरकार का ऐलान है कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन यानी 22 जनवरी को राज्य के सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहने वाले हैं.  इसके साथ ही पूरे प्रदेश में शराब और मांस की दुकानें इस दिन पूरी तरह से बंद रहने वाली हैं. 

मध्य प्रदेश में भी अवकाश का ऐलान 

मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने 22 जनवरी को राम मंदिर में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मध्य प्रदेश के सरकारी कार्यालयों में आधे दिन की छुट्टी रखी है. मोहन सरकार ने गुरुवार देर रात यह आदेश दिया. ये अवकाश दोपहर ढाई तक रहने वाला है. वहीं पूरे प्रदेश में शराब और मांस की दुकानें बंद रहने वाली हैं. 

छत्तीसगढ़ में स्कूल-कॉलेज बंद रहने वाले हैं

अयोध्या में भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कारण प्रभु श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में 22 जनवरी को स्कूल-कॉलेज बंद रहने वाले हैं. इस दिन पूरे राज्य में शराब की दुकानें बंद रहेंगी.

हरियाणा के स्कूलों में अवकाश 

हरियाणा की मनोहर सरकार ने 22 जनवरी स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश रखा है. वहीं शराब बेचने पर भी रोक होगी. 

राजस्थान में आधे दिन का अवकाश 

राजस्‍थान की सरकार ने 22 जनवरी को आधे दिन के अवकाश का ऐलान किया गया है. सरकार का कहना है कि राम मंदिर के उद्घाटन के दिन सरकारी दफ्तर दोपहर 2.30 बजे तक क्लोज रहेंगे. इसका मकसद है कि राम मंदिर के कार्यक्रम का आनंद को हर कोई अपने घर में टीवी देखकर ले. उसे अपने परिवार के साथ बैठकर देखे. इस दौरान शराब की दुकानों पर ताला लगेगा. 

Source : News Nation Bureau

newsnation ram-mandir newsnationtv ram-mandir-inauguration Ram Mandir Inauguration date ram mandir inauguration holiday अयोध्‍या राम मंदिर
Advertisment
Advertisment
Advertisment