अयोध्या में आज राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. इसके लिए 11000 हजार मेहमानों को आमंत्रित किया गया है. इस बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी के अयोध्या जाने पर बड़ा अपडेट सामने आया है. खराब सेहत के कारण लाल कृष्ण आडवाणी प्रोग्राम में शामिल नहीं होंगे. इसके साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा भी आज पूरे दिन राजधानी में रहने वाले हैं. अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा और राम मंदिर के उद्घाटन समारोह को अधिक से अधिक लोग सामूहिक रूप से देख सकें, इसे लेकर दिल्ली भाजपा की ओर से खास इंतजाम किए गए हैं.
राजधानी में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा सहित पार्टी के दिग्गज नेता मौजूद होंगे. वे अलग-अलग मंदिरों में जाकर पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों के साथ मिलकर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखेंगे.
ये भी पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir: आम आदमी के लिए कब खुलेगा राम मंदिर? कितना लगेगा शुल्क...जानें पूरी प्रक्रिया
पार्टी सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिड़ला मंदिर में पहुंचेंगे, तो वहीं पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा झंडेवालान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह देखेंगे. दोनों नेता मंदिर में पूजन-अर्चन और प्रसाद वितरण भी करेंगे. दिल्ली बीजेपी के प्रभारी बैजयंत जय पांडा और प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा समेत पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता अभी यहां मौजूद रहेंगे.
लालकृष्ण आडवाणी नहीं पहुंचेंगे अयोध्या
भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी आज राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठित कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. लालकृष्ण आडवाणी 96 साल के हैं. ठंड और सेहत को देखते हुए उन्होंने ये फैसला लिया है.
2000 जगहों पर लगी स्क्रीन्स
पूरी दिल्ली में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को दिखाने के लिए एलईडी स्क्रीन्स लगाई गई हैं. भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर से 2000 से ज्यादा जगहों पर बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन्स लगाई गई हैं. इस तरह से लोग सामूहिक रूप से आयोजन का हिस्सा बन सकेंगे. दिल्ली भाजपा के कार्यालय को रंग-बिरंगी लड़ियों से सजाया गया है. फूल मालाओं से पूरा प्रांगण सजा हुआ है. सभी जिला कार्यालय को सजा दिया गया है. पार्टी के कई पदाधिकारियों, सांसदों, विधायकों और पार्षदों ने सामुदायिक समारोह आयोजित करने के साथ लड्डू बांटने और भंडारे की तैयारियों में जुटे हैं.
Source : News Nation Bureau