केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बाल यौन शोषण मामले में कथित रूप से गवाहों को प्रभावित करने के आरोप में निलंबित इंजीनियर राम भवन की पत्नी दुर्गावती को गिरफ्तार किया है. उत्तर प्रदेश के बांदा जिले का निवासी राम भवन राज्य सरकार का निलंबित इंजीनियर है और उस पर 50 से अधिक बच्चों के साथ यौन शोषण करने का आरोप है.
यह भी पढ़ें : लापता महिला को खोजने घर पहुंची पुलिस तो कांप गई रूह, मिट्टी हटाने के बाद दिखा ऐसा मंजर
दुर्गावती को 4 जनवरी तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. सीबीआई सूत्रों ने कहा कि दुर्गावती अपने पति के खिलाफ मामले में मुख्य गवाहों को प्रभावित करने और हेरफेर करने की कोशिश कर रही थी.
यह भी पढ़ें : बीते 24 घंटों में कोरोना के 16,432 नए केस आए सामने, 252 लोगों की हुई मौत
गौरतलब है कि सीबीआई ने नवंबर में राम भवन को गिरफ्तार किया था. उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग का जूनियर इंजीनियर राम भवन पर नाबालिगों का यौन शोषण करने, अपने इस करतूत की वीडियो रिकॉर्डिग करने और उन्हें डार्क वेब पर सर्कुलेट करने का आरोप है. मामला इस साल की शुरुआत में सीबीआई के संज्ञान में लाया गया था.
Source : IANS