योगी सरकार ने माफिया अतीक अहमद से छीना 89 करोड़ रुपये के भूखंडों का कब्जा

इससे पूर्व, शहर के पॉश इलाके सिविल लाइंस के नवाब यूसुफ रोड पर अतीक अहमद द्वारा अवैध रूप से कराए गए निर्माण को प्रशासन ने ढहा दिया था.

author-image
Ravindra Singh
New Update
Atik Ahmad

अतीक अहमद( Photo Credit : फाइल )

Advertisment

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में भू-माफियाओं के अवैध कब्जे वाली संपत्ति खाली कराने के प्रदेश सरकार के अभियान के तहत जिला प्रशासन ने पूर्व सांसद और कथित माफिया अतीक अहमद के कब्जे से नजूल के भूखंडों को रविवार को खाली कराया और दोबारा कब्जा प्राप्त किया. खुल्दाबाद थाना प्रभारी विनीत सिंह के मुताबिक, अपर जिला मजिस्ट्रेट (नजूल) के आदेश के तहत लूकरगंज में भूखंड संख्या 19 (क्षेत्रफल 4350.22 वर्ग मीटर) और भूखंड संख्या 65 (क्षेत्रफल 2680.95 वर्ग मीटर) और लूकरगंज में ही भूखंड संख्या भूखंड संख्या 3 एवं 3ए (3148.85 वर्गमीटर) को खाली कराया गया और कब्जा प्राप्त किया गया. 

उन्होंने बताया कि जहां भूखंड संख्या 19 और 65 की अनुमानित कीमत 59 करोड़ रुपये है, वहीं भूखंड संख्या 3 एवं 3ए की अनुमानित कीमत 30 करोड़ रुपये है. इससे पूर्व, शहर के पॉश इलाके सिविल लाइंस के नवाब यूसुफ रोड पर अतीक अहमद द्वारा अवैध रूप से कराए गए निर्माण को प्रशासन ने ढहा दिया था. यह निर्माण 600 वर्ग गज क्षेत्र में कराया गया था. इसके अलावा, गत 26 और 27 अगस्त को अतीक अहमद की लगभग 60 करोड़ रुपये मूल्य की सात संपत्तियों को कुर्क किया था. अतीक अहमद वर्तमान में अहमदाबाद की जेल में है. 

जुलाई में हुई थी अतीक के भाई की गिरफ्तारी
इसके पहले जुलाई में बाहुबली माफिया अतीक अहमद के भाई और पूर्व सपा विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ को पुलिस ने कौशांबी जिले से गिरफ्तार किया था. अशरफ तीन साल से फरार था और उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. पुलिस अधीक्षक (नगर) दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि अशरफ को आज सुबह गिरफ्तार किया गया और उसे कैंट थाने में पूछताछ के लिए रखा गया है.

अशरफ के खिलाफ कई मामलों में है केस दर्ज
अशरफ पर जिले के अलग-अलग थानों में दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं और पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. अशरफ को पकड़ने के लिए हाल ही में उसके करीबी कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी और पुलिस ने उसके ससुराल में भी कई बार दबिश दी थी. उन्होंने कहा कि अशरफ का भाई और पूर्व सपा सांसद अतीक अहमद पहले ही तीन साल से जेल में बन्द है.

Source : News Nation Bureau

UP CM Yogi Adityanath Yogi Government Up government अतीक अहमद यूपी सरकार atik ahmad Ex MP Of Phoolpur योगी सरकार ने अतीक अहमद से छीना भूखंड
Advertisment
Advertisment
Advertisment