Advertisment

Video: चंद सेकेंड के अंदर गंगा की धार में समा गया पूरा मकान

बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र के केहरपुर (Keharpur) में खतरा बिंदु से एक मीटर ऊपर बह रही गंगा (River Ganga) ने रविवार को जमकर तबाही मचाई.

author-image
Drigraj Madheshia
New Update
Video: चंद सेकेंड के अंदर गंगा की धार में समा गया पूरा मकान
Advertisment

पूर्वांचल में गंगा (River Ganga) ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र के केहरपुर (Keharpur) में खतरा बिंदु से एक मीटर ऊपर बह रही गंगा (River Ganga) ने रविवार को जमकर तबाही मचाई. गंगा (River Ganga) नदि ने पानी टंकी, स्‍कूल भवन के साथ ही करीब दर्जनभर आशियाने अपने आगोश में ले लिया है. चंद सेकेंड के अंदर एक मकान पूरी तह गंगा (River Ganga) की धारा में विलीन हो गया. गंगा (River Ganga) एनएच-31 से मात्र पांच सौ मीटर की दूरी पर बह रही है.

गंगा (River Ganga) की धार में लोगों के आशियाने उनकी नजरों के सामने समा गए. अचानक शुरू हुए भयंकर कटान के बाद बस्ती मे भगदड़ मच गई. लगभग एक दर्जन मकान भी तेज धार में बह गए. इससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. सुरक्षित ठौर की तलाश में लोगों का पलायन तेज हो गया है. कटान का सिलसिला नहीं थमा तो केहरपुर (Keharpur) गांव का अस्तित्व बहुत जल्द समाप्त हो जाएगा.

balia flood Ganga
Advertisment
Advertisment
Advertisment