गंगा नहर में एक महिला और एक पुरुष ने कथित तौर पर छलांग लगा कर आत्महत्या (Suicide) कर ली थी. उनके शवों को नहर से बाहर निकाल लिया गया है. पुलिस (Police) ने सोमवार को बताया कि महिला की पहचान किरणपाल क्षेत्र की सरिता देवी के रूप में हुई है. उसने आठ मई को गंगा नहर में छलांग लगाई थी. इस घटना के 10 दिन बाद भोपा पुलिस थाने के दायरे में आने वाले नीरगजनी गांव के पास उसका शव बरामद हुआ. पुलिस ने बताया कि पेशे से सब्जी विक्रेता 35 वर्षीय संजय ने 13 मई को नहर में छलांग लगा दी थी.
यह भी पढ़ें- बिहार में 6 नए मरीज मिले, कोरोना संक्रमितों की संख्या 1326 पहुंची
उसका शव भी रविवार को बरामद हुआ. पुलिस ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच जारी है. वहीं दूसरी तरफ कोरोना वायरस (Coronavirus) लोगों के अंदर डर बन कर बैठ गया है. उठते-जागते और सोते लोग इस किलर वायरस के बारे में सोच रहे हैं. लोगों के अंदर उनके भविष्य को लेकर अनिश्चितता पैदा होने लगी है. इसकी वजह से लोग आत्महत्या भी करने लगे हैं. ऐसा ही एक दर्दनाक घटना उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) के जौनपुर से सामने आई है.
यह भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण के दौर में हर बात बुरी नहीं है, यह बात जरूर राहत देगी आपको
यहां एक महिला ने जब कोरोना के डर से अपने पति से मिलने से मना कर दिया तो शख्स ने खुदकुशी कर ली. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जय कुमार मौर्य मुंबई से चार दिन पहले घर लौटा था. उसे होम क्वारंटाइन करके रखा गया था. अलग एक कमरे में जय को रखा गया था. उसकी पत्नी खिड़की से उसे देखती थी, लेकिन पास नहीं जाती थी. कोरोना के डर की वजह से वो अपने पति से नहीं मिल रही थी. जय का अकेलापन उसे चिड़चिड़ा कर रहा था.