बदायूं जिले उझानी क्षेत्र में रविवार को खाना बनाते समय अचानक रसोई गैस सिलिंडर से झोपड़ी में लगी आग में झुलसकर मां—बेटे की मौत हो गयी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि उझानी कोतवाली क्षेत्र के दहेमू गांव में सुबह आशा देवी (26) नामक महिला अपने छह माह के बच्चे को गोद में लेकर खाना बना रही थी, तभी अचानक सिलिंडर से आग की लपटें निकलने लगीं, जिसकी लपटों ने देखते ही देखते पूरी झोपड़ी को चपेट में ले लिया. आशा देवी ने झोपड़ी से बाहर निकलने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो सकी.
इसे भी पढ़ें: फारूख अब्दुला ने दिया विवादित बयान, कहा दिल्ली में जो हुकूमत कर रहे हैं वो महात्मा गांधी के कातिल हैं
उन्होंने बताया कि इस हादसे में आशा देवी और उसके बेटे की मौके पर ही मौत हो गयी. सूत्रों ने बताया कि हादसे में झुलसी एक बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जाती है.
परिजनों ने बताया कि आशा की ससुराल अलीगढ़ में है और वह दो दिन पहले ही अपने मायके दहेमू आयी थी.
Source : News Nation Bureau