प्रयागराज में महिला सम्मेलन, 1 लाख 1 हजार बेटियों को मिलेगी कन्या सुमंगला योजना राशि

कार्यक्रम में प्रदेश के 75 जनपदों से करीब 2.5 लाख महिलाएं उपस्थित होंगी. इसके साथ ही पीएम मोदी स्वयं सहायता समूह की  (प्रस्तावित 20) महिलाओं से बात करेंगे.

author-image
Pradeep Singh
New Update
PM MODI

पीएम नरेंद्र मोदी( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

प्रयागराज के परेड ग्राउंड में मंगलवार 21 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक विशाल महिला सम्मेलन को संबोधित करेंगे. यह कार्यक्रम अब तक हुए अनेक कार्यक्रमों से अलग होगा. सम्मेलन में आशा/आंगनबाड़ी कार्यकत्री शामिल होगी. पीएम मोदी दोपहर 12:45 पर बमरौली हवाई अड्डे से परेड ग्राउंड में बने हेलीपैड पर आएंगे. पीएम मोदी इस दौरान1000 करोड़ रुपये की राशि स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के बैंक खाते में  ट्रांसफर करेंगे, प्रधानमंत्री 202 सप्लीमेंट्री न्यूट्रिशन मैन्युफैक्चिरिंग यूनिट का भी शिलान्यास करेंगे,101000 बेटियों को कन्या सुमंगला योजना राशि का ट्रांसफर करेंगे. पीएम मोदी आशा/आंगनबाड़ी से संबंधित कुछ योजनाओं की घोषणा भी कर सकते हैं. कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे.  कार्यक्रम में प्रदेश के 75 जनपदों से करीब 2.5 लाख महिलाएं उपस्थित होंगी. इसके साथ ही पीएम मोदी स्वयं सहायता समूह की  (प्रस्तावित 20) महिलाओं से बात करेंगे.

कार्यक्रम का समय और रूपरेखा:

★1.10 बजे प्रधानमंत्री कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे एक प्रदर्शनी का भी वह लोकार्पण करेंगे. 

★जिसके बाद मंच पर पहुंच करके उनका स्वागत का कार्यक्रम होगा. 

★स्वागत कार्यक्रम के बाद 4 मिनट की एक लघु फ़िल्म का अवलोकन करेंगे.

★तत्पश्चात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भाषण शुरू होगा 1:30 से 1:50 तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाषण देंगे. 

★तदुपरांत  1.51 से 2.20 तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे. 

★प्रधानमंत्री तकरीबन 2:45 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

★प्रधानमंत्री 1000 करोड़ रुपये की राशि स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के बैंक खाते में  ट्रांसफर करेंगे.

★  प्रधानमंत्री 202 सप्लीमेंट्री न्यूट्रिशन मैन्युफैक्चिरिंग यूनिट का भी शिलान्यास करेंगे.

★101000 बेटियों को कन्या सुमंगला योजना राशि का ट्रांसफर करेंगे.

★कार्यक्रम में प्रधानमंत्री स्वयं सहायता समूह की कुछ महिलाओं (प्रस्तावित 20) से बात करेंगे.

★कार्यक्रम में प्रदेश के 75 जनपदों से करीब 2.5 लाख महिलाएं उपस्थित होंगी.

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi Kanya Sumangala Yojana Womens conference in Prayagraj PARADE GROUND
Advertisment
Advertisment
Advertisment