International Yoga Day 2024: भारत समेत दुनियाभर में आज 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी योगाभ्यास के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की मौजूदगी में तमाम लोगों ने योगाभ्यास किया. इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों को योग दिवस की बधाई दी. सीएम योगी ने कहा कि, "आज मैं आप सभी को 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देता हूं.
ये भी पढ़ें: IND vs BAN Head to Head : 22 जून को बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलेगी टीम इंडिया, रिकॉर्ड्स में देखें किसका पलड़ा है भारी
सीएम ने कहा कि ये मौका हमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है. जिनकी कोशिशों और विजन से आज दुनियाभर में योग दिवस मनाया जा रहा है और करीब पौने दो सौ देश अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से जुड़े हैं. सीएम ने कहा कि ये देश भारत की विरासत के साथ अपने आपको जोड़कर भारत की संस्कृति को, भारत की परंपरा को गौरवान्वित कर रहे हैं. सीएम योगी ने कहा अपने पूर्वजों और विरासत के प्रति इससे बड़ा सम्मान दूसरा और कोई नहीं हो सकता.
ये भी पढ़ें: UP Weather Forecast: यूपी में हुई प्री मानसून की एंट्री, आंधी-तूफान ने ली 6 लोगों की जान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रदेश वासियों एवं योग साधकों को 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' की बधाई दी. सीएम ने कहा कि योग भारत की ऋषि परंपरा का अमूल्य उपहार है, जो मानसिक और आध्यात्मिक उन्नयन के साथ शरीर को भी स्वस्थ रखता है. इस मौके पर सीएम योगी लोगों को 'स्वस्थ भारत, सशक्त भारत' के निर्माण के लिए नियमित रूप से योग करने और अन्य लोगों को भी योग के प्रति जागरूक करने का संकल्प दिलाया.
ये भी पढ़ें: 'अब योग पर बात करते हैं दुनिया के नेता', योग दिवस पर श्रीनगर में बोले PM मोदी
21 जून को ही क्यों मनाया जाता है योग दिवस?
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को दुनियाभर में मनाया जाता है. इसकी शुरुआत 21 जून 2014 को हुई थी. उसके बाद योग दिवस हर साल त्योहार की तरह मनाया जाने लगा. इस दिन योग दिवस मनाने के पीछे की वजह ये है कि ये दिन साल के 365 दिनों में सबसे लंबा दिन होता है. योग के निरंतर अभ्यास से व्यक्ति को लंबा जीवन मिलता है इसलिए इस दिन को योग दिवस के रूप में मनाने का निर्णय किया गया था.
Source : News Nation Bureau