Advertisment

योगी आदित्यनाथ बोले, ताजमहल भारतीय मजदूरों के खून-पसीने से बना वास्तुकला का एक अद्भुत नमूना है

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक संगीत सोम और सांसद विनय कटियार के ताजमहल पर विवादित बयान दिये जाने के बाद बैकफुट पर आये योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को ताजमहल का दीदार किया।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
योगी आदित्यनाथ बोले, ताजमहल भारतीय मजदूरों के खून-पसीने से बना वास्तुकला का एक अद्भुत नमूना है

योगी आदित्यनाथ ने किया ताजमहल का दौरा (फोटो-@myogiadityanath)

Advertisment

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक संगीत सोम और सांसद विनय कटियार के ताजमहल पर विवादित बयान दिये जाने के बाद बैकफुट पर आये योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को ताजमहल का दीदार किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा, 'ताजमहल कब बना, क्यों बना और कैसे बना हम उसकी तह में न जाए बल्कि यह ध्यान रखना होगा कि ताज भारतीय मजदूरों के खून और पसीने से बनी वास्तुकला का एक अद्भुत नमूना है।'

योगी ने कहा, 'आगरा देश का एक ऐसा शहर है जहां वर्ल्ड हेरिटेज की पांच प्रसिद्ध इमारतें हैं।' उन्होंने कहा, 'हर दिन 40 से 50 हजार टूरिस्ट आगरा आते हैं, अगर हम र्याप्त सुरक्षा मुहैया कराते हैं तो यह संख्या ढाई से तीन लाख तक पहुंच सकती है।'

योगी ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जो लोग मेरे आगरा दौरे पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने समाज को जाति के आधार पर बांटा है।

ताज देखने के बाद सीएम योगी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'आगरा आने पर लोग आपत्ति कर रहे थे कि आखिर आगरा क्यों जा रहे हैं। हम काशी जाते हैं तो उन्हें बुरा लगता है, अयोध्या जाते हैं तो भी उन्हें बुरा लगता है, आगरा आएं हैं, तब भी बुरा लग रहा है कि हम यहां क्यों आए हैं।'

मुख्यमंत्री ने आगरा में कई योजनाओं का भी शिलान्यास किया। उन्होंने ताजमहल पहुंचकर स्वच्छ भारत मिशन के तहत झाड़ू लगाई। इस दौरान उनके साथ उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी थे।

ताज नगरी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कछपुरा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय भी गए। इस दौरान उन्होंने बच्चों से बातचीत की। योगी ने बच्चों से किताबों से लेकर, जूते-मोजे और मिड डे मील तक के बारे में पूछा।

गौरतलब है कि मेरठ के सरधना से भाजपा विधायक संगीत सोम ने मुगल कालीन शासकों के इतिहास को देश के लिए कलंक बताया था। उन्होंने कहा था कि इतिहास से मुगलकालीन शासकों को निकालकर अब उप्र में हिंदुओं के इतिहास को दर्शाया और पढ़ाया जाए।

और पढ़ें: राहुल ने कसा जेटली पर तंज, कहा- आपकी दवा में नहीं है 'दम'

उन्होंने यह बयान मेरठ में आयोजित एक जनसभा के दौरान दिया। उन्होंने कहा कि उप्र सरकार अकबर, बाबर और औरंगजेब जैसे बादशाहों को इतिहास से निकालने की तैयारी कर रही है।

मुगलकालीन बादशाहों को अत्याचारी बताते हुए सोम ने कहा था कि भारत के इतिहास में दर्ज उनके अत्याचारों में विश्वप्रसिद्ध ताजमहल भी शामिल है।

संगीत सोम के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनय कटियार ने कहा था कि ताजमहल भगवान शिव का मंदिर 'तेजो महल' है, जिसे शाहजहां ने मकबरे में तब्दील कर दिया।

और पढ़ें: UP में विदेशी कपल के साथ मार-पीट, सुषमा ने योगी सरकार से मांगी रिपोर्ट

HIGHLIGHTS

  • यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ताजमहल का दीदार किया
  • योगी ने कहा, ताज भारतीय मजदूरों के खून और पसीने से बनी वास्तुकला का एक अद्भुत नमूना है
  • बीजेपी विधायक संगीत सोम ने मुगल कालीन शासकों के इतिहास को देश के लिए कलंक बताया था

Source : News Nation Bureau

Yogi Adityanath agra taj mahal indian blood Sweat labourer built
Advertisment
Advertisment