उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फिल्म सिटी पर रार के बीच बड़ी खबर आ रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार अपनी अगली फिल्म राम सेतु की शूटिंग अयोध्या में करेंगे. अयोध्या में शूटिंग करने के लिए अक्षय कुमार ने यूपी सरकार से अनुमति मांगी थी. योगी सरकार ने अनुमति दे दी है. हाल ही में अक्षय कुमार ने सीएम योगी से मुम्बई में मुलाकात की थी.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की ओर से फिल्म सिटी बनाने के प्रस्ताव से योगी आदित्यनाथ की सरकार और महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे की सरकार आमने-सामने आ गई है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार से मुलाकात की थी. माना जा रहा है कि इस मुलाकात में यूपी में फिल्म सिटी के निर्माण को लेकर चर्चा हुई. आज हम आपको बताएंगे कि आखिर फिल्म सिटी में यूपी सरकार की दिलचस्पी क्यों बढ़ी है.
एक अनुमान के मुताबिक, बॉलीवुड का कुल वैल्यू 183 अरब रूपये का है. 2018 में बॉलीवुड की 180 फिल्में रिलीज हुईं, जिनसे 3300 करोड़ रुपये की कमाई हुई. 2019 में बॉलीवुड की 170 फ़िल्में रिलीज़ हुईं, जिनसे 4000 करोड़ रुपये की कमाई हुई. हालांकि 2020 में कोरोना वायरस महामारी के चलते बॉलीवुड को 2000 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो चुका है.
यूपी ने फिल्म इंडस्ट्री को दिए कई बड़े चेहरे
• अमिताभ बच्चन- इलाहाबाद
• नासिरुद्दीन शाह- बाराबंकी
• नवाजुद्दीन- बुढ़ाना पश्चिमी यूपी
• मुजफ्फर अली- लखनऊ
• जावेद अख्तर- खैराबाद सीतापुर
• राजपाल यादव- शाहजहांपुर
• जिमी शेरगिल - गोरखपुर
• लारा दत्ता- गाजियाबाद
• प्रियंका चोपड़ा- बरेली
• रवि किशन- जौनपुर
• गायक अभिजीत- कानपुर
• पूजा बत्रा- फैजाबाद
• राजू श्रीवास्तव- कानपुर
• सुशांत सिंह- बिजनौर
Source : News Nation Bureau