यूपी के मंदिरों में मिलेगा 'गाय के दूध से बना प्रसाद', योगी सरकार ने शुरू की तैयारियां

जल्द ही उत्तर प्रदेश के मंदिरों में 'गाय के दूध से बनी मिठाइयां' प्रसाद के रूप में मिलेगी। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
यूपी के मंदिरों में मिलेगा 'गाय के दूध से बना प्रसाद', योगी सरकार ने शुरू की तैयारियां

योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

Advertisment

जल्द ही उत्तर प्रदेश के मंदिरों में 'गाय के दूध से बनी मिठाइयां' प्रसाद के रूप में मिलेगी। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है।

डेयरी विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने बताया कि फिलहाल बड़े धार्मिक स्थलों पर इसकी शुरुआत की जाएगी। ऐसा गाय के दुग्ध उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है।

न्यूज एजेंसी पीटीआई से खास बातचीत में लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा, 'इस नवरात्र से दुग्ध विकास विभाग गाय के दूध से बने उत्पाद बाजार में लाने की तैयारी कर रहा है। खास तौर से विंध्याचल, काशी, मथुरा, अयोध्या जैसे बड़े तीर्थ स्थलों पर गाय के दूध से बनी मिठाइयां उपलब्ध कराने की तैयारी है। यह उत्पाद बढ़ेंगे तो गाय के दूध की कीमत भी बढ़ेगी। लोग गाय का संरक्षण भी करेंगे।'

उन्होंने कहा, 'विरोधी दल सोचते हैं कि हम हिंदुत्व के अजेंडे के तहत गाय की बात करते हैं। हकीकत यह है कि गाय का दूध प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है। गाय का दूध किडनी, कैंसर जैसी बीमारियों में लाभकारी है और कैलेस्ट्रॉल बढ़ने से रोकता है।'

और पढ़ें: वीरेंद्र सहवाग ने दिखाया विंबलडन विजेता रोजर फेडरर का 'गाय प्रेम'

मंत्री ने गाय पालने वाले किसानों की आय का जिक्र करते हुए कहा, 'उत्तर प्रदेश में भैंस का दूध 35 रुपये लीटर और गाय का दूध 22 रुपये लीटर मिलता है। प्रदेश सरकार गाय का दूध 40-42 रुपये लीटर तक बेचे जाने के लिए काम कर रही है। इससे गायों की भी सही देखभाल हो सकेगी और कोई उन्हें आवारा नहीं छोड़ेगा।'

और पढ़ें: यूपी विधानसभा में मिला सफेद पाउडर PETN विस्फोटक ही था

Source : News Nation Bureau

Yogi Adityanath government Cow Milk UP Minister Sweets
Advertisment
Advertisment
Advertisment