गोरखपुर के बीआरडी (बाबा राघव दास) अस्पताल में 33 बच्चों की मौत के मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उल्टे मीडिया को ही नसीहत दे डाली।
उन्होंने कहा, 'यह घटना कल से मीडिया में छाई है। मीडिया बधाई का पात्र है लेकिन मीडिया को तथ्य रखने से पहले सही जानकारी भी जुटानी चाहिए।'
योगी ने कहा, 'मैं पिछली 9 जुलाई और 9 अगस्त को बीआरडी अस्पताल का दौरा कर चुका हूं। अस्पताल की समस्या और उसके समाधान के बारे में अस्पताल प्रशासन से बातचीत हुई थी। इस दौरान मैंने कमियों पर कार्रवाई भी की। इस दौरान किसी ने भी मुझे अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। अगर मौतें ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई हैं तो यह एक जघन्य अपराध है।'
इसके साथ ही उन्होंने मौत का आंकड़ा भी पेश किया। पिछले 5 दिनों में बच्चों की मौतों का आंकड़ा पेश करते हुए उन्होंने कहा, '7 अगस्त को 9 मौत हुई हैं। 8 अगस्त को 12, 9 अगस्त को 10, 10 अगस्त को 23 और 11 अगस्त को कुल 11 मौत हुई हैं। यह सभी मौतें अलग-अलग कारणों से हुई हैं।'
चीन ने ट्रंप को चेताया, कहा-उत्तर कोरिया पर संयम के साथ करें बयानबाजी
उन्होंने कहा कि अगर ऑक्सीजन सप्लाइ बाधित हुई है तो इस मामले में सप्लायर की भूमिका भी तय होगी। मामले की जांच के लिए मुख्य सचिव के नेतृत्व में जांच कमिटी का गठन किया गया है।
योगी ने कहा कि कि इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री भी चिंतित है। प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री नड्डा और अनुप्रिया पटेल को यहां भेजा है। भारत सरकार के स्वास्थ्य सचिव और हमारे अधिकारी मौके पर है।
इससे पहले इलाहाबाद में एक सभा में योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि उनके गृह नगर में बच्चों की मौत गंदगी भरे वातावरण और खुले में शौच के चलते हुई है।
योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी को दी गोरखपुर हादसे की जानकारी, आला अधिकारियों की बुलाई बैठक
आदित्यनाथ ने कहा, 'मच्छरों से फैलने वाली कई बीमारियां हैं, जिसमें इनसेफेलाइटिस भी शामिल है। आपने बीते कुछ दिनों से बीआरडी मेडिकल कॉलेज पर मीडिया में आ रही खबरें तो सुनी होंगी..इस हादसों में छोटे-छोटे बच्चों की मौत इसलिए हुई, क्योंकि हम स्वच्छतापूर्ण जीवन नहीं जी रहे।' आदित्यनाथ ने कहा, 'गंदगी की वजह से ही इस देश का बच्चा असमय काल कलवित हो रहा है।'
इस बीच आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की और कहा कि कैसे उनके स्वच्छता अभियान के जरिए लोगों को गंदगी से मुक्त किया जा रहा है। आदित्यनाथ ने कहा, 'सरकार कभी समस्या नहीं बन सकती, वह तो समाधान हैं और खुद सरकार समस्या बन जाए तो उन्हें सरकार में बने रहने का कोई अधिकार नहीं।'
कश्मीर के शोपियां में गोलीबारी, आतंकियों के छिपे होने की आशंका
HIGHLIGHTS
- सीएम ने मीडिया में मौतों के अलग-अलग आंकड़ों पर भी सवाल उठाए
- सीएम आदित्यनाथ ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी की वजह से नहीं हुई मौतें
Source : News Nation Bureau