3 साल पूरे होने पर योगी आदित्यनाथ बोले- चुनौतियों को अवसर में बदला, कानून व्यस्था समेत इन क्षेत्रों की गति को बढ़ाया

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीजेपी की सरकार विश्वास सुशासन को लेकर 3 साल पूरा करने जा रही है.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
CM Yogi Adityanath

योगी आदित्यनाथ( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

योगी सरकार (yogi Government) ने अपने तीन साल पूरे कर लिए हैं. 18 मार्च 2017 को योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री के पद की शपथ ली थी. तीन साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री योगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने शुरुआत करते हुए कहा कि आपका स्वागत है. बीजेपी (BJP) की सरकार विश्वास सुशासन को लेकर 3 साल पूरा करने जा रही है. हमारे पास मोदी जी का नेतृत्व, मार्गदर्शन और प्रेरणा है. इसलिए हमने यूपी कानून व्यवस्था को सही किया. विकास को बढ़ाया. लोकतांत्रिक मूल्यों पर आम लोगों का विश्वास बढ़ाया.

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस की वजह से सितंबर तक के लिए टाला गया फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट

ODOP योजना शुरू किया, इन्वेस्टर समिट कराया

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अमित शाह, जेपी नड्डा, बीजेपी संसदीय बोर्ड और प्रदेश संगठन का समर्थन मिला, तो हमने 3 साल में चुनौती को अवसर में बदल दिया. चुनौतियों से जूझने कि प्रेरणा मिली. जिसके बाद यूपी की गति बढ़ी. 2019 की शुरुआत में कुम्भ का आयोजन हुआ. 24 करोड़ 56 लाख लोग इसमे शामिल हुए. स्वच्छता को पेश किया, दुनिया के लिए बड़ा आयोजन बना. 15वां प्रवासी दिवस, लोकसभा का चुनाव सकुशल सम्पन्न होना. 68 साल बाद यूपी दिवस हमने मनाया. ODOP योजना शुरू किया. इन्वेस्टर समिट कराया. निवेश बढ़ाने के लिये पालिसी लाये. ज़िला और तहसील मुख्यालय को 4 लेन से जोड़ने की कोशिश की. 11 नए एयरपोर्ट पर काम चल रहा है.

यह भी पढ़ें- कोरोना के चलते मिड डे मील बंद, सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेकर राज्य सरकारों को जारी किया नोटिस

एक्सप्रेस-वे पर बहुत तेज़ी से काम चल रहा है

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने परसेप्शन बदला है. हर क्षेत्र में सफलता अर्जित की है. एक्सप्रेस-वे पर बहुत तेज़ी से काम चल रहा है. 3 एक्सप्रेस-वे यूपी की अर्थव्यवस्था को नया आयाम देंगे. कानपुर अगर मेट्रो का काम शुरू हुआ है, अन्य शहरों में भी काम चल रहा है. 5 जिलों में पहले बिजली दी जाती थी, अब 75 जनपद में बिना भेदभाव के मिल रही है. निशुल्क कनेक्शन दिए. 1 करोड़ 24 लाख लोगों को लाभ दिया. कहीं भी ज़रूरी इंफ्रास्ट्रक्चर देने का काम किया. 1 लाख 67 हजार गांव में बिजली देने को लेकर आधारभूत काम किये.

यह भी पढ़ें- कैलाश विजयवर्गीय ने दिग्विजय सिंह की अमिताभ बच्चन से क्यों की तुलना, जानें यहां 

2 करोड़ 61 लाख लोगों को शौचालय मुहैया कराया

हर व्यक्ति को आवास दिलाने का काम किया. 2 करोड़ 61 लाख लोगों को शौचालय मुहैया कराया. नारी गरिमा का ध्यान रखा. बुनियादी सुविधाओं को मुहैया कराने का काम किया. आयुष्मान भारत और मुख्यमंत्री आरोग्य योजना से लोगों के स्वास्थ्य सुविधाएं दीं. 1947 से 12 मेडिकल कॉलेज बने थे, हम 30 नए बनाने जा रहे हैं. 7 प्रवेश ले चुके हैं. 2 aiims में प्रवेश होकर OPD शुरू हो चुकी है. सस्ती दवा पहुंचाने का काम कर रहे हैं. ODOP योजना को हर राज्य को लागू करना चाहिए. यूपी PM आवास, आयुष्मान, उज्ज्वला, मुद्रा योजना, पम सुरक्षा योजना में यूपी नम्बर 1 पर है.

BJP Yogi Adityanath law-and-order Press Confrence Yogi Governmetent
Advertisment
Advertisment
Advertisment