लोकसभा चुनाव 2019: योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके कहा, 'चुनाव आयोग को हमारा शुक्रगुजार होना चाहिए'

चुनाव आयोग ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीन दिनों तक रैली करने के लिए रोक लगा रखी थी. जिसके बाद सीएम योगी ने मंदिर-मंदिर जाकर बजरंगबली के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने किसी भी तरह की बयानबाजी नहीं की.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
लोकसभा चुनाव 2019: योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके कहा, 'चुनाव आयोग को हमारा शुक्रगुजार होना चाहिए'

योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

Advertisment

चुनाव आयोग ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीन दिनों तक रैली करने के लिए रोक लगा रखी थी. जिसके बाद सीएम योगी ने मंदिर-मंदिर जाकर बजरंगबली के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने किसी भी तरह की बयानबाजी नहीं की.

शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके कहा कि चुनाव आयोग को तो हमारी सरकार का शुक्रगुजार होना चाहिए कि पिछले चार दशक में ऐसा पहली बार हो रहा कि लोकसभा चुनाव से माफियाओं का सफाया हो गया है, कहीं कोई नाम नहीं सुनाई दे रहा. पहले ये जेल से या तो चुनाव लड़ते थे या लड़ाते थे. अब सबकी दुकान बंद हो गयी है, चुपचाप जेल की रोटी तोड़ रहे.

अपने ट्वीट के साथ सीएम योगील ने एक खबर को भी शेयर किया. जिसके मुताबिक योगी आदित्नाथ की सरकार में क्रिमिनल लोकसभा चुनाव से दूर हैं. जेल में हुए माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद तो क्रिमिनल चुनाव नहीं लड़ना चाहते.

यह भी पढ़ें- चुनाव आयोग की रोक के बाद योगी ने नहीं की रैली, बस किए 'बजरंगबली' के दर्शन

आपको बता दें कि आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में चुनाव आयोग ने उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और बसपा सुप्रीमो मायावती के प्रचार करने पर रोक लगा दी थी. चुनाव आयोग की यह रोक 16 अप्रैल से शुरू हुई थी. आयोग ने योगी आदित्‍यनाथ को 72 घंटे और मायावती को 48 घंटे तक चुनाव प्रचार नहीं करने के लिए कहा था. चुनाव आयोग के एक्‍शन का समय 16 अप्रैल सुबह 6 बजे से शुरू हुआ था.

Source : News Nation Bureau

Yogi Adityanath lok sabha election 2019 Lok Sabha Elections 2019 yogi adityanath news Yogi adityanath tweet Yogi adityanath on election commission
Advertisment
Advertisment
Advertisment