Advertisment

सीएम योगी ने कन्याओं के पांव पखाकर खोला व्रत, समाज में सुरक्षा का दिया संदेश

गोरखपुर में नवरात्र की नवमी तिथि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में मां सिद्धिदात्री की पूजा की। इसके बाद उन्होंने नौ कन्याओं और बटुक भैरव के पांव धोकर उनका सम्मान किया.

author-image
Garima Sharma
New Update
yogi-adityanath-worships-girls

सीएम योगी ने कन्याओं के पांव पखाकर खोला व्रत, समाज में सुरक्षा का दिया संदेश

Advertisment

गोरक्षपीठाधीश्वर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवरात्रि की नवमी तिथि पर शुक्रवार को गोरखनाथ मंदिर में मां भगवती के नवें स्वरूप, मां सिद्धिदात्री की आराधना की. इस अवसर पर उन्होंने नौ कन्याओं और बटुक भैरव के पांव पखारकर व्रत का पारायण किया. 

सीएम ने श्रद्धालुओं को संबोधित किया 

मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि शारदीय नवरात्र आधी आबादी के सम्मान, सुरक्षा और स्वावलंबन की प्रेरणा प्रदान करता है. उन्होंने जोर दिया कि जब महिलाओं का सम्मान और सशक्तीकरण होगा, तब समाज स्वयं सशक्त और समर्थवान बनेगा. उन्होंने भारतीय मनीषियों का हवाला देते हुए कहा कि "दैवीय शक्तियां वहीं वास करती हैं, जहां उनका सम्मान होता है," इसीलिए सभी को मिलकर एक ऐसा माहौल बनाना चाहिए जिससे समाज में सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.

gfg

कन्या पूजन की परंपरा

शुक्रवार को गोरखनाथ मंदिर में आयोजित कन्या पूजन अनुष्ठान में सीएम योगी ने नौ दुर्गा स्वरूपा कन्याओं के पांव धोकर उनका विधि-विधान से पूजन किया. उन्होंने कन्याओं को चुनरी ओढ़ाई, आरती उतारी, उन्हें श्रद्धापूर्वक भोजन कराया और दक्षिणा एवं उपहार देकर उनका आशीर्वाद लिया. मुख्यमंत्री ने इस दौरान बटुक पूजन की परंपरा का भी निर्वहन किया. 

dfhd

कन्याओं के पैर धोएं

सीएम योगी के प्यार और दुलार से कन्याओं और बटुक भैरव के चेहरे पर खुशी देखने लायक थी. उन्होंने सभी बालिकाओं को एक-एक कर पांव धोकर उनका सम्मान किया. इस दौरान, सीएम ने भोजन परोसते समय भी संवाद जारी रखा, यह सुनिश्चित करते हुए कि किसी भी बालक या बालिका की थाली में प्रसाद की कोई कमी न रहे. 

मुख्यमंत्री की योजनाएं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए कई योजनाएं चला रहे हैं, जैसे कि मिशन शक्ति, एंटी रोमियो स्क्वाड, पिंक टॉयलेट, पिंक बूथ, और पिंक बसें. इसके अतिरिक्त, उन्होंने पीएसी में महिला बटालियन की स्थापना, महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती, लखपति दीदी, बैंक सखी, कृषि सखी, और स्वयं सहायता समूहों के सशक्तिकरण जैसी कई योजनाओं को भी लागू किया है. 

 

Yogi Adityanath Chief Minister Yogi Adityanath BJP Yogi Adityanath elected yogi adityanath worships girls yogi adityanath navratri
Advertisment
Advertisment