बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दलित प्रेम पर सवाल उठाया है। उन्होंने योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर में दलितों के साथ भोजन करने पर कहा कि सब बीजेपी नेताओं ड्रामा है।
बीएसपी अध्यक्ष ने कहा, 'खासतौर से दलितों के मामले में प्रदेश की बीजेपी सरकार की नीयत और नीति में अगर थोड़ी भी सच्चाई होती तो सहारनपुर का जातिय दंगा कभी गंभीर रूप धारण नहीं करता और ना ही वहां दलितों पर जुल्म-ज्यादती जारी रहती।'
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने योगी आदित्यनाथ के साथ दलितों के भोज पर कहा, 'इस नाटकबाजी और बनावटी काम से बीजेपी का वर्षों पुराना दलित एवं पिछड़ा विरोधी चाल, चरित्र तथा चेहरा नहीं बदल सकता।' उन्होंने कहा कि सहभोज करने से दलितों का उत्थान नहीं होने वाला है।
और पढ़ें: पीएम मोदी ने योगी आदित्यनाथ से कहा था, दलित, किसान और गरीब टॉप एजेंडा में रहे
मायावती ने कहा कि सहारनपुर दंगे के मुख्य दोषियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है और दंगा पीड़ितों को न्याय नहीं दिया गया है।
मायावती ने योगी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा, 'दलित समाज में जन्मे महापुरुषों के स्मारक आदि की अनदेखी की जाती रही है। इसको लेकर हमने बार-बार आवाज उठाई है।'
Source : News Nation Bureau