Advertisment

योगी आदित्यानाथ के वो बड़े फैसले जो उन्होंने पिछले 2 हफ्तों में लिये

दो हफ्ते पहले आज ही के दिन (रविवार) को योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इन 15 दिनों में योगी ने कई बड़े फैसले लिये हैं।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
योगी आदित्यानाथ के वो बड़े फैसले जो उन्होंने पिछले 2 हफ्तों में लिये

योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य (फाइल फोटो)

Advertisment

दो हफ्ते पहले आज ही के दिन (रविवार) को योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इन 15 दिनों में योगी ने कई बड़े फैसले लिये हैं। 

बड़े फैसले

सीएम ने गोमती रिवर फ्रंट घोटाले की जांच के आदेश दिये। 45 दिनों में रिपोर्ट मांगी।
अखिलेश के कार्यकाल में जारी राशन कार्ड रद्द किये, नए कार्ड जारी होंगे।
अवैध बूचड़खाने के खिलाफ कार्रवाई।
एंडी रोमिया स्क्वॉड का गठन।
25 सितंबर 2018 तक राज्य के हर गांव में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य।
भूमाफिया पर नकेल के लिए एंटी लैंड स्क्वॉड का गठन होगा।
किसानों से शत प्रतिशत गेहूं खरीदने का काम शुरू।
बायोलॉजी पेपर लीक मामले में 5 शिक्षकों के खिलाफ कन्नौज में केस।
बदायूं में लड़की से बदसलूकी के मामले में दारोगा सस्पेंड, केस दर्ज।

और पढ़ें: योगी सरकार राशन कार्ड में लगाएगी स्मार्ट चिप, अखिलेश की फोटो हटाई जाएगी

विधायकों को योगी का निर्देश
मंत्री साफ छवि के लोगों को ही अपना सहयोगी बनाएं
विधायकों को सरकारी गाड़ी, सरकारी मकान और गनर के लिए पैरवी नहीं करनी है।
विधायकों को काम करना कराना है- ठेकेदारी नहीं करनी है।
सादगी और शालीनता से रहना है।
सरकारी घर को सरकारी पैसे से लग्जरी नहीं बनाना है।
विधायक के परिवार के लोग सरकारी काम में दबाव न डालें।
अधिकारियों से फोन पर बात करने में शालीनता बरतनी है।
विधायकों को जनता के बीच बने रहना है और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना है।
जाति, धर्म के नाम पर किसी से भेदभाव नहीं करना है।

और पढ़ें: 'ऐंटी रोमियो स्क्वाड' आखिर शेक्सपियर के रोमियो ने क्या बिगाड़ा था ?

योगी के काम

सफाई के लिए सुबह 7 से 10 बजे तक शहर की गलियों में निकाय अफसर घूमेंगे।
स्कूल में टीचरों को समय पर आना होगा। रियल टाइम मॉनीटरिंग सिस्टम बनेगा।
हर गांव तक जिला मुख्यालय से बसें चलेंगी।
अब मोबाइल पर एसी और साधारण बसों की लोकेशन मिलेगी।
सस्ती दवाएं देने के लिए तीन हजार दुकानें खोली जाएंगी।
सरकारी कार्यालयों में बायोमैट्रिक मशीन से हाजिरी लगेगी।
हर गांव का अपना सचिवालय होगा।
लखनऊ के सचिवालय में गांव से जुड़ा डाटा होगा।

और पढ़ें: अखिलेश के प्रोजेक्ट की योगी आदित्यनाथ ने दिये जांच के आदेश

Source : News Nation Bureau

Yogi Adityanath Uttar Pradesh gomti river front anti romeo squad
Advertisment
Advertisment
Advertisment