चक्रवात 'फानी' (Fani Cyclone) का घातक असर अब उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भी असर दिखाई देने लगा है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम खराब होने की खबर है, चंदौली जिले में चक्रवाती तूफान से 4 लोगों के मरने की खबर है. इस बात की जानकारी यूपी के मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली. चक्रवाती तूफान फानी को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने लोगों की सुरक्षा के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है.
यह भी पढ़ें- Fani Cyclone के असर से यूपी के पू्र्वांचल में भी बिगड़ा मौसम, 4 लोगों की मौत
योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, 'भारत के तटीय क्षेत्रों, खासकर ओडिशा, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल पर फानी तूफान का खतरा मंडरा रहा है. हमारी सद्भावना और प्रार्थना यहां के नागरिकों के साथ है. मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे सरकारी निदेर्शो और आज्ञा का अनुपालन करें. मां प्रकृति हम पर कृपालु हों. सुरक्षित रहे.'
I join millions in our prayers to Mother Nature to ensure that #FaniCyclone doesn't cause us harm. We also stand by people of Odisha, AP & West Bengal in this difficult moment.
I urge people to heed to advisories and take all precautions. Stay safe.
— Chowkidar Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 3, 2019
यह भी पढ़ें- Cyclone Fani: तू-फानी Cyclone के देखिए दिल दहलाने वाले 6 Video
वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ट्वीट कर कहा, 'ओडिशा में चक्रवात तूफान फानी द्वारा तबाही मचाने की चेतावनी दी गई है. हम लोगों भलाई और सुरक्षा के लिए प्रार्थना करते है. हम वहां पर हर तरह से मदद करने के लिए तैयार हैं. समाजवादी पार्टी राज्य के लोगों और प्रशासन के साथ एकजुटता के साथ खड़ी है.'
Cyclone #Fani threatens to cause havoc across communities in #Odisha. We pray for their well-being and safety and are ready to help in any way we can. The Samajwadi Party stands in solidarity with the people and administration of the state.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 3, 2019
यह भी पढ़ें- 'FANI' तूफान का असर मध्य प्रदेश में भी पड़ने के आसार, कई हिस्सों में तेज आंधी के साथ हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, ओडिशा (Odisha) के पुरी समेत कई इलाकों में 200 किलोमीटर घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. तेज हवाओं के साथ बारिश भी हो रही है. फानी की वजह से ओडिशा के अनुमानित तौर पर 10,000 गांव और 52 शहर प्रभावित है.
यह वीडियो देखें-
Source : IANS