उत्तर प्रदेश सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में एंटी रोमियो स्क्वाड के काम काज पर योगी कैबिनेट ने संतोष ज़ाहिर किया है। यूपी के उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा एंटी रोमियो स्क्वाड बहुत अच्छा काम कर रही है। लेकिन साथ ही बेवजह लोंगों को परेशान न करने की हिदायत भी दी है।
श्रीकांत शर्मा ने कहा,'महिलाएं और स्कूल जाने वाली बच्चियों को छेड़छाड़ से बचाने के लिए एंटी रोमियो दस्ता अच्छा काम कर रहा है। इस दस्ते की देखरेख बड़े अधिकारी खुद भी कर रहे हैं।'
इसे भी पढ़ें: योगी कैबिनेट का तोहफा, किसानों के 35 हजार करोड़ रुपये के कर्ज माफ
हालांकि उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि मर्जी से साथ बैठे-या घूम रहे जोड़ें को परेशान न किया जाए। श्रीकांत ने चेताते हुए कहा कि अगर पुलिस के खिलाफ कोई शिकायत मिलती है तो उनपर भी कार्रवाई की जाएगी।
श्रीकांत ने कहा, 'हमारी कोशिश है कि किसी जोड़े को परेशान ना किया जाए। ऐसी शिकायत होगी कि उन्हें तंग किया जा रहा है तो अधिकारी के खिलाफ भी शिकायत होगी।'
इसे भी पढ़ें: योगी सरकार के कर्जमाफी पर बोले अखिलेश- किसानों के साथ हुआ धोखा
श्रीकांत ने कहा कि ये हम चाहते है कि ये अभियान तेजी से आगे बढ़ें ताकि महिलाएं खुद को सुरक्षित समझें। अभियान की वाहवाही हुई है। अपराध पर जीरो टोलरेंस पर काम कर रहे हैं। हमें उम्मीद है इसका लाभ प्रदेश को मिलेगा। श्रीकांत का कहना था कि विरोधी दल इसे राजनीतिक रूप से बदनाम करने की कोशिश कर रहें है।
इसे भी पढ़ें: IPL के सबसे सफल कप्तान को क्यों नहीं मिली कप्तानी
Source : News Nation Bureau