योगी कैबिनेट में 25 प्रस्ताव पास, अब युवाओं को मिलेंगे फ्री लैपटॉप-टैबलेट

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) होने में अब कुछ महीने ही बचे हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव में जुट गई हैं. इस बीच योगी कैबिनेट (Yogi cabinet) ने मंगलवार को यूपी के युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
cm yogi

सीएम योगी आदित्यनाथ( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) होने में अब कुछ महीने ही बचे हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव में जुट गई हैं. इस बीच योगी कैबिनेट (Yogi cabinet) ने मंगलवार को यूपी के युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है. अब उत्तर प्रदेश के युवाओं (Youth) को फ्री में लैपटॉप टैबलेट वितरित किया जाएगा. साथ ही जनपद कानपुर नगर के सर्किट हाउस में अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति की स्थापना की जाएगी, जिसकी लागत 37.35 लाख रुपये होगी. 3 महीने में ये काम पूरा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : संजय राउत बोले- प्रियंका जेल में हैं और आरोपी मंत्री खुलेआम घूम रहा है

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि कैबिनेट बैठक में 25 प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा, पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों को टैबलेट मिलेगा. लगभग 60 लाख से 1 करोड़ बच्चों को स्मार्ट फोन या टैबलेट दिया जाएगा. योगी सरकार छात्र-छात्राओं को टैबलेट बर्थडे की योगी सरकार योजना पर 3000 करोड़ खर्च करेगी.  

यह भी पढ़ें : IPL 2021 MI vs RR Playing 11 : राजस्‍थान और मुंबई की टीम मे बहुत बड़े बदलाव

योगी कैबिनेट की बैठक में कानपुर देहात में अटल जी की मूर्ति लगाने का प्रस्ताव पास हुआ है. इस पर योगी सरकार 37.35 लाख रुपये खर्च करेगी. योगी सरकार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की सहायता करेगी. एलआईजी घर खरीदने पर 500 रुपये का स्टांप शुल्क देना होगा. भदोही कालीन मार्ट का विस्तार होगा. वाराणसी में सड़कों के चौड़ीकरण प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है. 

  • 25 बिंदुओं पर लगी मुहर-सिद्धार्थ नाथ सिंह
  • कानपुर में लगेगी अटल की मूर्ति-सिद्धार्थ नाथ सिंह
  • 23 बस स्टेशन पीपीपी मोड़ पर बन रहे-सिद्धार्थ नाथ सिंह
  • 17 बस स्टेशन को लेकर ई-टेंडर में प्रक्रिया में बदलाव-सिद्धार्थ नाथ सिंह
  • ईडब्ल्यूएस के एलआईजी के मकान में विक्रय स्टाम्प ड्यूटी में सिर्फ 500 ही होगा -सिद्धार्थ नाथ सिंह
  • युवाओं को टैबलेट वितरण को लेकर मंजूरी मिली-सिद्धार्थ नाथ सिंह
  • उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा, पॉलिटेक्निक के छात्रों को मिलेगा टैबलेट
  • 60 लाख से 1 करोड़ बच्चों को स्मार्ट फोन या टैबलेट मिलेगा
  • 412 करोड़ की लागत से वाराणसी में होगा मार्ग का चौड़ीकरण-सिद्धार्थ नाथ सिंह
  • भदोही में कालीन के मार्ट में 269.10 करोड़ की लागत से होगा उच्चीकरण-सिद्धार्थ नाथ सिंह
  • अंसगठित क्षेत्र के करीब 4.5 करोड़ मजदूरों, श्रमिको, कामगारों को लाभ के लिए मंजूरी
  • लखीमपुर में धारा 144 लगी है- सिद्धार्थनाथ सिंह
  • कुछ दिनों के लिए रोक लगाई गई है बाद में सभी को जाने दिया जाएगा- सिद्धार्थनाथ सिंह
  • जेम पोर्टल के माध्यम से होगी प्रक्रिया- सिद्धार्थनाथ सिंह
  • 3 हजार करोड़ के करीब में ख़र्च होगा बजट- सिद्धार्थनाथ सिंह
  • अखिलेश यादव को परिवार के लोगों को गायब करने की आदत पड़ गई है- सिद्धार्थनाथ सिंह
  • पहले चाचा गए अब पिताजी गायब हो गए- सिद्धार्थनाथ सिंह

Source : News Nation Bureau

yogi Cabinet decisons Yogi cabinet meeting mobile phone to students in up tablet distribution in up
Advertisment
Advertisment
Advertisment