आज यानि मंगलवार को 11 बजे लोकभवन में यूपी कैबिनेट की बैठक आयोजित की जाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में 9 से ज्यादा अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. वहीं बताया जा रहा है कि कैबिनेट बैठक में गाड़ियों की नंबर पोर्टबिलिटी से संबंधित प्रस्ताव पर फैसला हो सकता है. साथ ही यातायात अपराधों में समन शुल्क में वृद्धि करने से संबंधित प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है.
योगी कैबिनेट के बैठक हो सकते हैं ये अहम फैसले-
1. इसके साथ ही प्रदेश के विभिन्न महानगरों में मेट्रो रेल परियोजना या मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम परियोजना के क्रियान्वयन के लिए यूपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के नाम से एकल विशेष प्रयोजन से संबंधित प्रस्ताव भी मुहर लग सकती है.
2. ओबीसी वर्ग के लिए बेटियों की शादी के अनुदान योजना की समय सीमा बढ़ाकर 30 जून करने से संबंधित प्रस्ताव हो सकता है लागू.
3. गन्ना पर्यवेक्षक संवर्ग से संबंधित सेवा नियमावली में संशोधन के प्रस्ताव पर भी फैसला लिया जा सकता है.
4. मिर्जापुर सीवरेज योजना फेज-2 के प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है.
Source : News Nation Bureau