CM Yogi Nomination from Gorakhpur : योगी आदित्यनाथ ने आज उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से अपना नामांकन दाखिल किया, जहां वह अपना पहला राज्य चुनाव लड़ रहे हैं. यूपी चुनाव लड़ने की दिशा में अपना पहला औपचारिक कदम उठाने से पहले उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में प्रार्थना की और हवन किया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के कई नेता पूर्वी यूपी के गोरखपुर में पार्टी के विशाल प्रदर्शन में उनके साथ थे, जो योगी आदित्यनाथ का गढ़ है. चुनाव कार्यालय के दौरे से पहले अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ एक रैली को संबोधित किया और उनकी प्रशंसा की. अमित शाह ने कहा, मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश को माफियाओं से मुक्त कराया है. 25 साल बाद योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में कानून का शासन स्थापित किया. शाह ने यह भी कहा कि योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश को कोविड से मुक्त कर दिया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों के लिए मुफ्त कोविड टीके का प्रावधान किया था और मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि जिस राज्य ने सबसे अधिक टीकाकरण किया है वह कोई और नहीं बल्कि आपका अपना उत्तर प्रदेश है. भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा, योगी के नेतृत्व में यूपी ने सबसे प्रभावी ढंग से कोविड से लड़ाई की है.
यह भी पढ़ें : सिद्धू खुली बगावत के मूड में... हाईकमान कठपुतली सीएम चाहता है
इस मौके पर अमित शाह ने कहा. मेरा योगी जी के गुरु महंत अवेद्यनाथ जी से निकट का संबंध रहा है. उन्होंने कहा, योगी जी यहां से 5 बार सांसद और 5 साल मुख्यमंत्री रहे. मैं यहां जब भी आता हूं गोरखपुर पहले से बेहतर दिखाई देता है. कभी ये गोरखपुर माफियाओं के छिपने की जगह होता था, लेकिन आज इसकी परिभाषा बदल गई है. उन्होंने अंग्रेजी में गोरखपुर का मतलब समझाते हुए कहा, G से गंगा एक्सप्रेस वे, O से ऑर्गेनिक कृषि, R से रेल, A से एम्स, KH से खाद कारखाना, PU से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे और R से रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर है. शाह ने कहा, हमने फिर से 300 पार का लक्ष्य रखा है. हमारे कार्यकर्ता आपके घर आएंगे. मुझे विश्वास है कि आपका आशीर्वाद मिलेगा. उन्होंने कहा, यूपी की जनता बीजेपी के साथ है. शाह ने कहा, इस चुनाव में विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. नामांकन दाखिल करने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, उनकी सरकार ने भाजपा के सहयोगियों के साथ मिलकर अपनी ताकत दिखाई. सीएम योगी ने कहा, 500 साल के इंतजार के बाद राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. योगी ने कहा, पांच साल में भाजपा और उनके सहयोगी पार्टी ने यूपी में बेहतर परिणाम दिए हैं. उन्होंने कहा कि यूपी में विकास एक चुनौती था.
नामांकन से पहले योगी ने किया पूजा पाठ
इससे पहले योगी ने नामंकन से पहले पूजा पाठ किया. यूपी विधानसभा चुनाव में गोरखपुर सीट से नामांकन से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर के पहली मंजिल पर स्थित शक्ति मंदिर में पूजन के बाद भगवान शंकर का द्राभिषेक और हवन किया. उन्होंने कोरोना संकट के बीच जगत कल्याण और सुख-समृद्धि की कामना की. उसके बाद शिवावतारी गुरु गोरखनाथ का पूजन कर ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ और ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा पर माथा टेक आशीर्वाद लिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अमित शाह के साथ केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह भी मौजूद थे. 10 फरवरी से शुरू हो रहे उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है. गोरखपुर से योगी आदित्यनाथ की उम्मीदवारी की घोषणा के बाद समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी घोषणा की कि वह पूर्वी यूपी के करहल से चुनाव लड़ेंगे.
HIGHLIGHTS
- CM योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर शहरी सीट से अपना पर्चा दाखिल किया
- इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह, स्वतंत्र देव सिंह एवं धर्मेंद्र प्रधान मौजूद थे
- अमित शाह ने कहा, यूपी में जीतेंगे 300 से ज्यादा सीटें
Source : News Nation Bureau