योगी ने दिए प्रदेश के सभी निराश्रितों को आर्थिक सहायता देने के निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रदेश के सभी निराश्रित लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
Yogi Adityanath

योगी आदित्यनाथ।( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रदेश के सभी निराश्रित लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि जिस निराश्रित व्यक्ति के पास राशन न हो, उसे खाद्यान्न के लिए एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए. ऐसे लोगों के राशन कार्ड भी बनाए जाएं, जिससे उन्हें नियमित तौर पर खाद्यान्न मिलता रहे.

हर हाल में यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रदेश में कोई भूखा न रहे. मुख्यमंत्री यहां अपने सरकारी आवास पर बुलाई गई उच्च स्तरीय बैठक में लॉकडाउन व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि किसी निराश्रित व्यक्ति के गंभीर रूप से बीमार होने की दशा में, यदि उसके पास आयुष्मान भारत योजना अथवा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का कार्ड नहीं है, तो उसे तात्कालिक मदद के तौर पर दो हजार रुपये दिए जाएं.

यह भी पढ़ें- IPL 2020 : विदेशी खिलाड़ियों के बिना होगा IPL 13! जानिए टीमों ने इस पर क्‍या कहा

ऐसे निराश्रितों के समुचित उपचार की व्यवस्था भी की जाए. राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि उन्होंने निर्देश दिए कि किसी निराश्रित व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसके परिवार को अन्तिम संस्कार के लिए पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाए.

योगी ने निर्देश दिए कि प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में कामगारों या श्रमिकों के लिए भोजन एवं पेयजल की व्यवस्था प्रभावी रूप से संचालित होती रहे. उन्होंने कहा कि इसी प्रकार प्रदेश से विभिन्न राज्यों को जाने वाले श्रमिकों के लिए भी भोजन-पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. प्रदेश आने वाले कामगारों को पृथक केंद्र ले जाया जाए. वहां मेडिकल स्क्रीनिंग में स्वस्थ पाए गए श्रमिकों को राशन किट उपलब्ध कराते हुए घर में पृथक-वास में रहने के लिए घर भेजा जाए तथा अस्वस्थ लोगों के उपचार की व्यवस्था की जाए.

यह भी पढ़ें- लापता के पोस्टर लगने के बाद सामने आई साध्वी प्रज्ञा, News Nation से बातचीत में दिया यह बयान

घर में पृथक-वास के दौरान उन्हें एक हजार रुपये का भरण-पोषण भत्ता प्रदान किया जाए. मुख्यमंत्री ने पृथक-वास केंद्रों तथा सामुदायिक रसोई व्यवस्था को प्रभावी ढंग से संचालित करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि निगरानी समितियों के सक्रिय रहने से संक्रमण को रोकने में मदद मिल रही है इसलिए निगरानी समितियों के सदस्यों से नियमित संवाद कायम रखते हुए इनके द्वारा किए जा रहे निरगानी कार्य पर प्रतिक्रिया प्राप्त किया जाए.

लॉकडाउन को सफल बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा लगातार गश्त की जाए. यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी भीड़ एकत्र न होने पाए. उन्होंने आपूर्ति श्रृंखला के सुचारु संचालन के निर्देश भी दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि समस्त जिलाधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी नियमित तौर पर निरीक्षण करते हुए यह सुनिश्चित करें कि सभी कोविड अस्पताल सुचारु रूप से संचालित हों.

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार पर कांग्रेस का तीखा हमला, निराशा-कुप्रबंधन और पीड़ा का बताया पिछला एक साल

अन्य गम्भीर रोगों के उपचार के लिए गैर कोविड अस्पताल में इलाज के प्रबन्ध किए जाएं. साथ ही जांच क्षमता में सतत् वृद्धि का कार्य जारी रखने को भी कहा. प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा कि एक जून, 2020 से खाद्यान्न वितरण अभियान का अगला चरण प्रारम्भ हो रहा है. इसके लिए सभी व्यवस्थाएं समय से पूरी कर ली जाएं. खाद्यान्न वितरण के दौरान सामाजिक दूरी का पूर्ण पालन कराया जाए.

मुख्यमंत्री ने गौ-आश्रय स्थलों के लिए अब तक 3,133 भूसा बैंक की स्थापना का संज्ञान लेते हुए भूसा बैंक के स्थापना कार्य को और तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए. योगी ने कहा कि आकाशीय बिजली की घटनाओं से होने वाली जनहानि को रोकने के लिए तकनीक का उपयोग किया जाए. खराब मौसम का पूर्वानुमान होने पर समय से अलर्ट जारी करने से जनहानि को रोका जा सकता है.

उन्होंने टिड्डी दल के प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए कीटनाशक रसायनों के नियमित छिड़काव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि बरसात के मौसम से पूर्व तालाबों से मिट्टी की खुदाई का कार्य कराया जाए. इस कार्य में मनरेगा श्रमिकों का उपयोग किया जाए. साथ ही, तालाबों से निकली मिट्टी, माटी कला बोर्ड से समन्वय करते हुए कुम्हारों को निःशुल्क उपलब्ध कराई जाए.

Source : Bhasha

covid-19 corona-virus Cm Yogi Adithyanath
Advertisment
Advertisment
Advertisment