Advertisment

काशी में नौनिहालों को योगी ने पिलाई 'जिंदगी की दो बूंद'

रविवार को सर्किट हाउस में काशी के नौनिहालों को जिंदगी की दो बूंद के रूप में पल्स पोलियो ड्रॉप पिलाकर सघन पल्स पोलियो अभियान का विधिवत शुभारंभ किया.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
काशी में नौनिहालों को योगी ने पिलाई 'जिंदगी की दो बूंद'

बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाते योगी आदित्यनाथ.

Advertisment

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने वाराणसी के दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन रविवार को सर्किट हाउस में काशी के नौनिहालों को जिंदगी की दो बूंद के रूप में पल्स पोलियो ड्रॉप पिलाकर सघन पल्स पोलियो अभियान का विधिवत शुभारंभ किया.

यह भी पढ़ें- दिल्ली से लखनऊ के बीच रेल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए आई ये बड़ी खबर, जरूर पढ़ें

सर्किट हाउस में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने डिठौरी महाल अर्दली बाजार की देवांशी 01 साल, उज्जवल 08 माह, तृषा 02 माह, वर्थव 03 साल, हार्दिक 03 साल, स्वीटी 06 माह को पोलियो ड्रॉप पिलाई.

यह भी पढ़ें- देवास: चमकी बुखार के संदिग्ध 9 साल के बच्चे की मौत

इस अवसर पर सूचना राज्य मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी, विधायक कैंटोंमेंट सौरभ श्रीवास्तव, विधायक पिड्रा डॉ अवधेश सिंह, विधायक सुशील सिंह सहित कमिश्नर दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.

Source : News Nation Bureau

hindi news Yogi Adityanath varanasi-news varanasi Hindi samachar Polio Vaccine Polio Drop Adityanath news
Advertisment
Advertisment
Advertisment