Advertisment

Yogi Government 2.0: आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे योगी, ये होंगे मेहमान

भाजपा योगी अदित्यनाथ को दूसरी बार सत्ता पर काबिज करने जा रही है. भाजपा की तरफ से प्रेक्षक बनाए गए गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में लखनऊ के लोकभवन में हुई भाजपा विधायकों की बैठक में योगी आदित्यनाथ के नाम पर औपचारिक मुहर लग गई

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
CM Yogi

Yogi Adityanath( Photo Credit : File Pic)

Advertisment

भाजपा योगी अदित्यनाथ को दूसरी बार सत्ता पर काबिज करने जा रही है. भाजपा की तरफ से प्रेक्षक बनाए गए गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में लखनऊ के लोकभवन में हुई भाजपा विधायकों की बैठक में योगी आदित्यनाथ के नाम पर औपचारिक मुहर लग गई. सुरेश खन्ना ने योगी आदित्यनाथ के नाम का प्रस्ताव रखा. योगी शुक्रवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इससे पहले उनकी ओर से गुरुवार शाम को सरकार बनाने का दावा पेश किया गया. इस दौरान भाजपा गठबंधन के सभी 273 विधायकों के हस्ताक्षर वाला पत्र राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को सौंपा.

योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण के लिए राजधानी लखनऊ को दुल्हन की तरह सजाया गया लखनऊ का लोहिया चौराहा 1090 चौराहा 5 कालिदास चौराहा सुमित जितने चौराहे हैं सबको रंगीन लाइट ओन रंगीन कपड़ों से बहुत खूबसूरती से सजाया गया है. तस्वीरें लखनऊ के मुख्यमंत्री आवास की मुख्यमंत्री आवास जहां से कल योगी आदित्यनाथ को निकल कर शपथ ग्रहण समारोह के लिए जाना है आवाज से लेकर शपथ ग्रहण के रास्ते में पढ़ने वाले हर इलाके को डेकोरेट किया गया है. मुख्यमंत्री आवास से निकलने के बाद हर वह सड़क हर वो रास्ता जिससे जहां से लोगों को इकाना स्टेडियम की तरफ जाना है उस रास्ते में चौराहों से लेकर पेड़-पौधों तक सबको रंगीन लाइटों से इस कदर सजाया गया है कि जैसे कल पूरी राजधानी इस भव्य और दिव्य शपथ ग्रहण समारू की साक्षी बने.

महाराज के संभावित मंत्री-

- केशव प्रसाद मौर्य
पिछली सरकार में डिप्टी CM रहे
सिराथु से चुनाव हारे
OBC समाज के बड़े नेता

- सुरेश खन्ना
पिछली सरकार में वित्त मंत्री
शाहजहांपुर शहर से नौवीं बार जीते

- सतीश महाना
पिछली सरकार में उद्योग मंत्री
आठवीं बार विधायक बने
खत्री समाज से आते हैं

- स्वतंत्र देव सिंह
प्रदेश अध्यक्ष के रूप में शानदार परफॉर्मेंस
OBC समाज के बड़े नेता

- बृजेश पाठक
पिछली सरकार में कानून मंत्री
ब्राह्मण समाज के बड़े नेता
लखनऊ सेंट्रल सीट से विधायक

- आशुतोष टंडन
पिछली सरकार में शहरी विकास मंत्री
लालजी टंडन के बेटे हैं
लखनऊ पूर्वी से तीसरी बार विधायक

- महेंद्र सिंह
पिछली सरकार में जलशक्ति मंत्री
विधान परिषद के सदस्य हैं

- सूर्य प्रताप शाही
पिछली सरकार में कृषि मंत्री
भूमिहार समाज का बड़ा चेहरा
पत्थरदेवा सीट से चुनाव जीते

- बेबी रानी मौर्य
उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल
आगरा ग्रामीण से विधायक
दलित समाज की बड़ी नेता

- राजेश्वर सिंह
ED के ज्वाइंट डायरेक्टर रहे
VRS लेकर बीजेपी में शामिल
लखनऊ की सरोजिनी नगर सीट से जीते

- श्रीकांत शर्मा
पिछली सरकार में ऊर्जा मंत्री
मथुरा से 1 लाख से ज्यादा वोटों जीते
ब्राह्मण समाज से आते हैं

- नंदगोपाल नंदी
पिछली सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री
इलाहाबाद दक्षिण से विधायक

- सिद्धार्थनाथ सिंह
पिछली सरकार में कैबिनेट मंत्री
इलाहाबाद पश्चिम सीट से जीते

- अतुल गर्ग
पिछली सरकार में राज्य मंत्री
स्वास्थ्य राज्य मंत्री का जिम्मा संभाला
गाजियाबाद से बड़े अंतर से जीते

- दिनेश खटीक
पिछली सरकार में मंत्री रहे
दलित समाज का युवा चेहरा
मेरठ के हस्तिनापुर से विधायक

- लक्ष्मी नारायण चौधरी
पिछली सरकार में डेयरी विकास मंत्री
मथुरा के छाता से विधायक
जाट समुदाय से आते हैं

- असीम अरुण
कन्नौज सीट से विधायक
जाटव समाज से आते हैं
IPS की नौकरी छोड़ MLA बने

- नीलकंठ तिवारी
वाराणसी दक्षिण से विधायक
पिछली सरकार में राज्य मंत्री
ब्राह्मण समाज से आते हैं

- अनिल राजभर
पिछली सरकार में कैबिनेट मंत्री
वाराणसी के शिवपुर सीट से विधायक

- राजा जयप्रताप सिंह
पिछली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री
सिद्धार्थनगर के बांसी सीट से जीते
ठाकुर समाज से आते हैं

- जितिन प्रसाद
पिछली सरकार में कैबिनेट मंत्री
केंद्र में भी मंत्री रह चुके हैं
विधान परिषद के सदस्य
ब्राह्मण समाज के नेता

- मोहसिन रजा
पिछली सरकार में राज्य मंत्री
अल्पसंख्यक मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाली
मुस्लिम समुदाय से इकलौते मंत्री
विधान परिषद के सदस्य हैं

- आशीष पटेल
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति
अपना दल (S) के अध्यक्ष हैं
OBC समाज से आते हैं

- संजय निषाद
निषाद पार्टी के अध्यक्ष
मल्लाह समाज से आते हैं

- अदिति सिंह
रायबरेली सदर सीट से जीतीं
कांग्रेस छोड़कर BJP में आईं
ठाकुर समाज से आती हैं

- अपर्णा यादव
मुलायम सिंह यादव की बहु
SP छोड़कर BJP में आईं
यादव समाज से आती हैं

- सुरेश पासी
पिछले सरकार में मंत्री रहे
अमेठी की जगदीशपुर सीट से विधायक

संभावित मंत्रिमंडल का गणित

जाति    मंत्री       प्रतिनिधित्व

ओबीसी  13       27%
ठाकुर     10       20%
ब्राह्मण    8       16%
वैश्य        5        10%
पंजाबी      2        4%
मुस्लिम   1        2%

उत्तर प्रदेश शपथग्रहण समारोह- कल के शपथग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निजी तौर पर पूर्व मुख्यमंत्रीगण अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती को दूरभाष पर स्वयं शपथग्रहण में उपस्थित होने के लिए निमंत्रित किया है.

Source : News Nation Bureau

up-chief-minister-yogi-adityanath CM Yogi Adityanath government Yogi government 2.0
Advertisment
Advertisment
Advertisment