Advertisment

योगी सरकार का बड़ा फैसला, UP में बिजली विभाग चीनी सामान का नहीं करेगा इस्तेमाल

भारत और चीन के बीच सीमी विवाद के बाद यूपी सरकार ने कड़ा फैसला लिया है. बिजली विभाग ट्रांसमिशन व उत्पादन के साथ ही किसी भी काम के लिए चीन से निर्मित उपकरण का उपयोग नहीं करेगा.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
Yogi

योगी आदित्यनाथ।( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

भारत और चीन के बीच सीमी विवाद के बाद यूपी सरकार ने कड़ा फैसला लिया है. बिजली विभाग ट्रांसमिशन व उत्पादन के साथ ही किसी भी काम के लिए चीन से निर्मित उपकरण का उपयोग नहीं करेगा. इतना ही नहीं एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) द्वारा यूपी के लिए मुहैया कराए गए इंडोनेसिया से खरीदे गए स्मार्ट मीटर को उपभोक्ताओं के घरों पर लगाने पर रोक लगा दी गई है.

यह भी पढ़ें- पति का चल रहा था दूसरी महिला के साथ अफेयर, विरोध करने पर पत्नी को मिली ऐसी सजा

मीटर की सप्लाई करने वाली इंडोनेशियाई कंपनी चीन की बताई जा रही है. उत्तर प्रदेश राज्य उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने ईईएसएल द्वारा राज्य में भेजे गए आठ हजार स्मार्ट मीटर के चीन निर्मित होने का दावा करते हुए इसे उपभोक्ताओं के घर न लगाने की मांग की गई थी.

परिषद ने ऊर्जामंत्री को दिए गए अपने प्रत्यावेदन में बताया था कि मूलतः चीन की कंपनी हेक्सिंग इलेक्ट्रिकल कंपनी लिमिटेड ने ही इंडोनेसिया में मुखौटा कंपनी खोलकर पीटी हेक्सिंग के नाम से मीटर का ऑर्डर लिया है. परिषद की शिकायत पर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने इसकी जांच के निर्देश दिए थे.

यह भी पढ़ें- दिल्ली दंगे की आरोपी सफूरा जरगर को शर्तों के साथ कोर्ट से मिली जमानत

इस बाबत UPPCL के निदेशक कॉमर्शियल एके श्रीवास्तव का कहना है कि जो 8000 मीटर आए हैं अभी उसमें से एक भी नहीं लगे हैं. EECL इस बात की जांच कर रही है कि क्या कंपनी चीन की है या नहीं. जांच के कारण मीटर लगाने पर रोक लग गई है. गौरतलब है कि कुछ साल पहले चीन में बने मीटर को लखनऊ तथा अन्य शहरी इलाकों में लगाया गया था. मीटर की गुणवत्ता सही न होने की शिकायत पर ये मीटर वापस ले लिए गए थे.

Source : News Nation Bureau

Yogi Adityanath uttar-pradesh-news India China Dispute
Advertisment
Advertisment