समाजवादी पार्टी के शासनकाल में रामपुर में बनाए गए मुमताज पार्क का नाम बदल दिया गया है. अब यह पार्क मौलाना अबुल कलाम आजाद पार्क के नाम से जाना जाएगा. मुमताज पार्क का निर्माण उस समय हुआ था जब सांसद आजम खां तब नगर विकास मंत्री हुआ करते थे. आजम खां ने अपने घर के पास ही पार्क सरकारी पैसे से बनवाया, लेकिन नामकरण अपने पिता मुमताज खां के नाम पर कर दिया. तब भी सियासत हुई थी और इसका विरोध था.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली में खालिस्तानी-इस्लामिक संगठन से जुड़े 5 आतंकी गिरफ्तार
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी रामपुर पहुंच चुके हैं. सब तैयारियां पूरी हो गई हैं. इस मामले पर नकवी ने कहा कि हमारे तमाम स्वतंत्रता सेनानियों ने देश की सेवा में अतुलनीय योगदान दिया है. उनके नाम हमारे देशवासियों के लिए गर्व का विषय हैं. इस पार्क का नाम पहले ही मौलाना अबुल कलाम आजाद के नाम पर कर देना चाहिए था. बता दें कि इस पार्क के अलावा आजम खां द्वारा बनवाए गए कई गेटों का नाम भी बदल दिया गया है. सोमवार को इनका भी लोकार्पण किया जाएगा. इनमें बाब-ए निजात गेट का नाम कर्नल यूनुस अली खान, बाब ए हयात गेट का मेजर राफे द्वार और बाब ए इल्म का नाम मौलाना अर्शी रखा गया है.
यह भी पढ़ेंः भारत बंद: जानिए किसे मिलेगी छूट और क्या रहेगा बंद
पुराना हिसाब चुकता करेंगे नकवी
रामपुर में आजम खां और मुख्तार अब्बास नकवी के बीच की सियासत काफी पुरानी है. पूर्व में तत्कालीन एसपी सरकार ने गांधी प्रतिमा हटा दी थी, वहां अब वापस गांधी समाधि बना दी गई है. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने 21 साल पहले यह गांधी प्रतिमा लगवाई थी. एसपी शासन काल में गांधी समाधि का सौंदर्यीकरण हुआ तो इसे हटाकर दूसरे स्थान पर लगा दिया गया. अब फिर पहले स्थान पर प्रतिमा लगा दी गई है.
Source : News Nation Bureau