योगी सरकार ने बदला कर्मचारियों के लंच का समय, अब बस मिलेंगी इतनी मिनट

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालते ही योगी आदित्यनाथ एक्शन मोड में आ गए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( UP Chief Minister Yogi Adityanath) ने सरकारी कर्मचारियों को लेकर बड़ा आदेश जारी किया है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
CM Yogi

CM Yogi Adityanath( Photo Credit : FILE PIC)

Advertisment

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालते ही योगी आदित्यनाथ एक्शन मोड में आ गए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( UP Chief Minister Yogi Adityanath) ने सरकारी कर्मचारियों को लेकर बड़ा आदेश जारी किया है. सीए योगी ने आदेश दिया है कि अब सरकारी दफ्तरों में लंच का समय आधे घंटे से ज्यादा नहीं हो सके. दरअसल, सरकार को यह शिकायत मिल रही थी कि सरकारी दफ्तरों में कर्मचारी लंच के नाम पर घंटों अपनी कुर्सियों से गायब रहते हैं. यही वजह है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कर्मचारियों की लापरवाही पर अंकुश लगाने के लिए लंच का समय निर्धारित कर दिया है. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यानी मंगलवार को टीम-9 के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. इस बैठक में सरकारी कर्मचारियों के लिए लंच की समय सीमा तय की गई.       

विधानसभ चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में हाल ही संपन्न हुए विधानसभ चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया है. जिसके बाद योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. बीजेपी ने 403 सीटों वाली यूपी विधानसभा में 255 सीटें जीती हैं.  जबकि प्रदेश में मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी को कुल 111 सीटों पर ही संतोष करना है. मुख्यमंत्री बनते ही सीएम योगी ​आदित्यनाथ ने अवैध निर्माणों पर फिर से कार्रवाई शुरू कर दी है. गुंडे मवालियों द्वारा किए गए अवैध कब्जों व निर्माण पर बुल्डोजर चलाया जा रहा है.

Source : News Nation Bureau

latest-up-news up news in hindi Yogi government news Yogi government orders UP news updates government employees benefited government employees news Up government employee
Advertisment
Advertisment
Advertisment