कल योगी सरकार का चौथा बजट होगा पेश, स्वास्थ्य विभाग को बड़ी उम्मीदें

उत्तर प्रदेश सरकार का आम बजट 2020 मंगलवार 18 फरवरी को दोपहर 12:20 बजे पेश होगा. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना सदन में आम बजट पेश करेंगे. 2019 का बजट योगी सरकार ने 4.79 लाख करोड़ रुपये का पेश किया था.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
CM Yogi Adityanath

योगी आदित्यनाथ।( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

उत्तर प्रदेश सरकार का आम बजट 2020 मंगलवार 18 फरवरी को दोपहर 12:20 बजे पेश होगा. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना सदन में आम बजट पेश करेंगे. 2019 का बजट योगी सरकार ने 4.79 लाख करोड़ रुपये का पेश किया था. 2019 में पेश किए गए बजट में योगी सरकार ने सभी वर्ग का ख्याल रखा था. इसका कारण यह भी हो सकता है कि 2019 लोकसभा चुनाव का साल था. यह बजट वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने पेश किया था. जो अब सरकार में नहीं है. साल 2018 के मुताबिक 2019 का बजट 12 प्रतिशत ज्यादा था. इस बजट में सभी वर्ग को वरीयता देने का प्रयास किया गया था.

यह भी पढ़ें- महाकाल एक्सप्रेस का कोच नंबर B5, सीट नंबर 64, जिस पर बैठेंगे महादेव, हमेशा के लिए हुई रिजर्व

2020 का बजट योगी सरकार का चौथा बजट होगा. 2019 के आम बजट की बात करें तो सरकार ने 23 करोड़ वाले सूबे की आबादी के लिए 5482 करोड़ रुपये दिए थे. विशेषज्ञों का मानना है कि सरकार 2020 के आम बजट में स्वास्थ्य के लिए बजट और बढ़ाएगी.

यह भी पढ़ें- बाबूलाल मरांडी की पार्टी का बीजेपी में विलय आज, शाह और नड्डा रहेंगे मौजूद

यह आंकड़ा 6 हजार करोड़ रुपये पार कर सकता है. प्रदेश सरकार के बजट में राज्य की 23 करोड़ की आबादी के सेहतमंद रखना एक बड़ी चुनौती है. क्योंकि यह करीब 235 रुपये प्रति व्यक्ति होगा. नए मेडिकल कॉलेजों और उनकी सुविधाएं बढ़ाने के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग को 3735 करोड़ रुपये दिए गए थे. स्वास्थ्य के आवंटित बजट की रकम 2018 की तुलना में 2624.69 करोड़ रुपये ज्यादा थी.

Source : News Nation Bureau

uttar-pradesh-news up-budget yogi government budget Cm Yogi Adithyanath Budget 2020
Advertisment
Advertisment
Advertisment