Holi Gift : होली के त्योहार पर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने प्रदेशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है. यूपी की जनता के लिए योगी सरकार (Yogi government) का यह होली का गिफ्ट है. इस बार रंगों के त्योहार होली के दिन लोगों को अपने घर आने-जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी, इसके लिए प्रदेशभर में अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा. साथ ही प्रदेश में दो दिनों तक बिजली की कोई कटौती नहीं होगी.
इस साल पूरे देश में रंगों का त्योहार होली 8 फरवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा. ऐसे में योगी सरकार ने प्रदेशवासियों की सुविधाएं देते हुए बड़ा ऐलान किया है. होली पर दो दिन 7 मार्च से लेकर 9 मार्च तक प्रदेश में बिजली की कटौती नहीं होगी. इसे लेकर सरकार ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश जारी किए हैं. इसे लेकर सरकार की ओर से गाइडलाइन भी जारी की गई है. अगर होली पर बिजली की सप्लाई से जुड़ी कोई शिकायत हो तो उसके लिए एक टोल फ्री नंबर जारी किया गया है. बिजली बाधित होने पर लोग इस टोल फ्री नंबर पर फोन करने अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
यह भी पढ़ें : Manish Sisodia Arrest : CM अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान- गद्दे फाड़े, दीवारें तोड़ीं, लॉकर खंगाले, फिर भी हाथ खाली
उत्तर प्रदेश के रहने वाले ऐसे लोग जो नौकरी पेशा के लिए बाहर रहते हैं, उन्हें समय पर अपने घर पहुंचाने का जिम्मा भी योगी सरकार ने लिया है. होली के आसपास बसों और ट्रेनों में काफी भीड़ बढ़ जाती है और लोगों को टिकट भी नहीं मिलता है, जिनसे उन्हें परेशानियों का भी सामना करना पड़ा है. इसे देखते हुए होली के पर्व पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अतिरिक्त बसों चलाने का फैसला किया है. इस वर्ष भी सात मार्च और आठ मार्च को अतिरिक्त बस सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. परिवहन निगम होली के त्योहार पर 2065 अतिरिक्त बसों का संचालन करेगा.