उत्तर प्रदेश प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मुख्यमंत्री (Yogi Adityanath) ने टीम-11 के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. प्रदेश के सेना और अर्द्धसैनिक बलों के शहीद के परिवार के साथ राज्य सरकार खड़ी है. बेसिक शिक्षा परिषद के लिए जो कोर्ट ने निर्देश दिए हैं, उसका मुख्यमंत्री ने स्वागत किया है. सीएम ने msme सेक्टर को मजबूत करने के निर्देश जारी किये हैं. Msme में लोगों को रोजगार अधिक मिलता है. msme को बढ़ावा दिया जाए. Msme सेक्टर में काम पूरे सतर्कता के साथ बढ़ाया जाए. नॉन कोविड हॉस्पिटल (Hospital) में भी डॉक्टर्स को सुरक्षित रखा जाए. PPE किट और N-95 मास्क की पर्याप्त व्यवस्था रहे.
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में कोरोना योद्धाओं पर हमला पड़ेगा महंगा, 7 साल सजा और 5 लाख जुर्माना
38 ट्रेनों को अनुमति दी जा चुकी है
लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करने के निर्देश दिया जाए. आयुष कवच एप भी जारी किया जा चुका है. इस एप का अधिक से अधिक लोग प्रयोग करें. ऑरेंज और ग्रीन जोन में स्टेशनरी और बुक स्टोर की दुकानें खोलने के आदेश दिए गए हैं. 19 ट्रेन अभी तक प्रदेश मे आ चुकी है. आज ही 9 ट्रेन आने वाली है. 38 ट्रेनों को अनुमति दी जा चुकी है. 4 ट्रेन महाराष्ट्र से आ चुकी है. प्रदेश में अभी 1831 एक्टिव केस हैं. 1080 लोग इलाज से ठीक हो चुके हैं. अभी तक प्रदेश में 1 लाख 5 हज़ार से ज़्यादा सैम्पल टेस्ट किये जा चुके हैं. उत्तर प्रदेश में रिकवरी का परसेंटेज 36 फीसदी से भी ज़्यादा है.