उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर योगी सरकार ने तैयारियां तेज कर दी है। 10 लाख करोड़ के निवेश के लक्ष्य के साथ योगी सरकार अगले साल जनवरी में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन करने जा रही है। इस आयोजन को लेकर और यूपी में विदेशी और देशी निवेशकों के रुझान को लेकर योगी सरकार प्रदेश की कई औद्योगिक नीतियों में संशोधन की तैयारी भी कर रही है ताकि निवेशकों को यूपी में निवेश के लिए राह आसान हो सके,इस बाबत सीएम की तरफ से प्रदेश की कई प्रमुख औद्योगिक नीतियों में बदलाव के लिए निर्देशित भी किया जा चुका है।
यूपी की अर्थव्यवस्था को1 ट्रिलियन डॉलर की बनाने के लिए सरकार कई बड़े कदम उठा रही है, जिसमे ग्लोबल इन्वेस्टर समिट भी महत्वपूर्ण है। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के मद्देनजर योगी सरकार मंत्री समूहों का गठन भी कर रही है,सरकार के मंत्री अलग अलग देशों और दूसरे राज्यों में जाकर रोड शो के ज़रिए यूपी सरकार की इन्वेस्टमेंट पॉलिसी की ब्रांडिंग बाहर के देशों में करेंगे ताकि विदेशी निवेशकों का रुझान यूपी के प्रति बढ़ सके। योगी सरकार सिंगापुर,जापान,साउथ कोरिया,अमेरिका समेत करीब एक दर्जन देशों में रोड शो की तैयारी में है।वही उत्तर प्रदेश में इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा देने के लिए सरकार अपनी औद्योगिक नीतियों में संशोधन की तैयारी भी कर रही है। यूपी डेटा सेंटर पॉलिसी,स्टार्टअप पॉलिसी,यूपी फार्मा पॉलिसी,यूपी इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग पॉलिसी,औद्योगिक पार्क स्थापना पॉलिसी समेत कई बड़ी औद्योगिक नीतियों में सरकार बदलाव की तैयारी में है।गौरतलब है कि इससे पहले योगी सरकार इन्वेस्टर समिट और ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का सफल आयोजन कर चुकी है।जिसके जरिये यूपी में लाखों करोड़ का इन्वेस्टमेंट भी आ चुका है।
Source : Avinash Singh