उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Sarkar) ने कोरोना वायरस (Corona Virus) के खतरे और Lockdown को देखते हुए राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (National Population Register) के काम पर रोक लगा दी है. फिलहाल योगी सरकार ने राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर 2021 के पहले चरण का काम रोका है. हालात को देखते हुए आगे के चरणों पर बाद में फैसला लिया जाएगा. उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) ने राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है. सरकार की ओर से सभी जिलों के जिलाधिकारी और मंडलायुक्त को इस बारे में आदेश भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें : दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर, गोरखपुर जा रहे 23 मजदूरों की हादसे में मौत, 35 से अधिक घायल
उत्तर प्रदेश में 16 मई से NPR का काम शुरू होने वाला था और 30 जून तक पहले चरण का काम पूरा होने वाला था. प्रमुख सचिव जितेन्द्र कुमार द्वारा जारी शासनादेश में देश के महारजिस्ट्रार एवं जनगणना आयुक्त की तरफ से सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को भेजे गए पत्र का हवाला दिया गया है.
एनपीआर के पहले चरण में मकान सूचीकरण, मकानों की गणना, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर तथा जनगणना को संचालित किए जाने के संबंध में होने वाले अन्य क्रियाकलापों को करना था लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण इन सभी कार्यों को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है.
नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (NPR) को नरेंद्र मोदी की सरकार ने मंजूरी दी थी. इसके तहत भारतीय नागरिकों के बायोमेट्रिक और वंशावली को दर्ज किया जाएगा. रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया और जनगणना आयुक्त विवेक जोशी की ओर से कहा गया था कि असम के अलावा पूरे देश में NPR पर काम शुरू होगा. नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर के अंतर्गत 1 अप्रैल 2020 से 30 सितंबर 2020 तक असम के लिए अलावा देशभर में घर- घर जाकर ये जनगणना की जाएगी.
यह भी पढ़ें : केंद्र के लॉकडाउन के निर्णय का ममता सरकार करेगी समर्थन, लेकिन सीएम बनर्जी रखेंगी ये शर्त
अप्रैल 2010 से सितंबर 2010 के दौरान भारत सरकार ने जनगणना 2011 के लिए घर-घर जाकर सूची तैयार करने तथा हर घर की जनगणना के चरण में देश के सभी सामान्य निवासियों के संबंध में विशिष्ट सूचना जमा करके इस डेटाबेस को तैयार करने का काम शुरू किया था. देश में पहली जनगणना 1951 में शुरू हुई थी. अब तक 7 बार जनगणना हो चुकी है.
HIGHLIGHTS
- NPR का उद्देश्य, सरकारी योजनाओं के अन्तर्गत दिया जाने वाला लाभ सही व्यक्ति तक पहुंचे और व्यक्ति की पहचान की जा सके.
- नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (एनपीआर) के द्वारा देश की सुरक्षा में सुधार किया जा सके और आतंकवादी गतिविधियों को रोकने में सहायता प्राप्त हो सके.
- देश के सभी नागरिकों को एक साथ जोड़ा जा सके.
Source : News Nation Bureau