29 मार्च को पूरे देश में होली (Holi) का त्योहार मनाया जाएगा. इस समय पूरे देश में होली की धूम है, हालांकि कोरोना (Corona) के कारण होली के रंग फीके पड़ते दिखाई दे रहे हैं. देश में जिस तरह से कोरोना की दूसरी लहर बड़ी तेजी के साथ बढ़ रही है. उसे देखते हुए कई राज्यों ने होली (Holi) को लेकर गाइडलाइन (Guidelines) जारी कर दी है. एहतियात के तौर पर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने के लिए कहा गया है. होली और शब-ए-बारात जैसे पर्वों को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को पत्र लिखा है. राज्य सरकारों ने भी अपने स्तर से नई गाइडलाइंस जारी की है.
यूपी में एक बार फिर से कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों को देखते हुए योगी सरकार (Yogi Government) ने होली का त्यौहार मनाने के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है. मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि कहीं भी बिना अनुमति कोई होली मिलन समारोह नहीं होगा. किसी भी जगह बिना प्रशासन की अनुमित के सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं किए जाएंगे. लोगों को मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करना अनिवार्य होगा.
ये भी पढ़ें- वाराणसी में मुस्लिम महिलाओं ने होली खेल पेश की साम्प्रदायिक सौहार्द की मिशाल
सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देश
- बिना अनुमति नहीं होंगे कोई कार्यक्रम
- होली पर किसी तरह की पार्टी नहीं होगी
- नियम तोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई
- रेन डांस और शराब पार्टी पर रोक
- बिना अनुमति नहीं निकलेगा कोई जुलूस
- अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
- होलिका दहन के लिये हरे पेड़ काटने वालों पर होगी कार्रवाई
- 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को किसी भी प्रकार के उत्सव में भाग लेने की अनुमति नहीं है.
कोरोना के मद्देनजर यूपी में क्या तैयारी है ?
ये भी पढ़ें- UP Panchayat Election 2021: यूपी पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी, 4 चरणों में होंगे चुनाव, 2 मई को नतीजे, जानें तारीख
- योगी सरकार ने बुजुर्गों और गंभीर बीमारी वाले लोगों को होली मनाने से बचने को कहा है.
- जिस राज्य में कोरोना के मामले अधिक है वहां से आने वालों की कोविड टेस्टिंग होगी.
- प्रदेश में 24 से 31 मार्च के बीच आठवीं तक स्कूलों में होली की छुट्टी रहेगी.
- कोरोना टेस्टिंग पर जोर
- धार्मिक जुलूस पर रोक
- मास्क और सेनिटाइजर के इस्तेमाल की अपील
ग्रामीण इलाकों में भी होगी सख्ती
सिर्फ शहरों के लिए ही नहीं बल्कि गांवों के लिए भी सख्ती बरती जा रही है. गाइडलाइन्स के मुताबिक, ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत स्तर पर तथा शहरों में प्रत्येक वार्ड स्तर पर एक-एक नोडल अधिकारी की तैनाती की जाए, जो सुनिश्चित करेंगे कि बाहर से आने वाले लोग अपनी-अपनी जांच करवाएं तथा जांच का परिणाम आने तक अपने घर में ही रहेंगे.
HIGHLIGHTS
- बच्चे-बुजुर्ग नहीं खेल सकेंगे होली
- रेन डांस-शराब पार्टी पर रोक
- नियम तोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई