मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को जिले की 7810 महिलाओं द्वारा बनाए गए 781 महिला समूहों के खाते में 5.88 करोड़ रुपये एक क्लिक के जरिए ट्रांसफर करेंगे. ताकि इस धनराशि से समूह से जुड़ी महिलाएं कामर्शियल सब्जी की खेती, टेलरिंग, अगरबत्ती, अचार, मासाला निर्माण, सोलर लैंप की दुकान खोलकर कोरोना संक्रमण काल में रोजगार से जुड़ सकें. ये महिलाएं ज्यादातर प्रवासी कामगारों व श्रमिकों के परिवारों की हैं.
यह भी पढ़ें- सोनिया गांधी की मुश्किलें बढ़ीं, PM Cares Fund के दुरुपयोग के आरोपों पर ये हुई कार्रवाई
ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार और स्वावलंबन को बढ़ावा देने का लक्ष्य है. ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत प्रदेश के 31 हजार 938 महिला स्वयं सहायता समूहों को 218.49 करोड़ का रिवाल्विंग फंड मुहैया कराया गया है. योजना से 38 लाख 25 हजार 649 परिवारों को सीधा फायदा होगा.
सात हजार महिलाओं को और रोजगार देने की तैयारी
उपायुक्त स्वत: रोजगार अवधेश राम ने बताया कि इस धनराशि से समूह से जुड़ी महिलाएं कामर्शियल सब्जी की खेती, टेलरिंग अगरबत्ती, आचार, मसाला निर्माण, सोलर लैंप, दुकान खोल कर कोरोना संक्रमण काल में स्वयं को स्वरोजगार से जुड़ सकेंगी.
यह भी पढ़ें- IPL 2020 : नए रंग और रोचक अंदाज में सामने आएगा IPL-13, जानिए डिटेल
उन्होंने बताया कि 496 समूहों को प्रति समूह 1.10 लाख रुपये जबकि 285 समूहों को प्रति समूह 1.10 लाख रूपये जबति 285 समूहों को रिवाल्विंग फंड के तौर पर प्रति समूह 15 हजार रुपये दिए जाएंगे. इस धनराशि से इन समूहों से जुड़ी 7810 महिलाएं प्रभावित होंगी.