Advertisment

यूपी में कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारी शुरू, जानें किसे लगेगा पहला टीका

कोरोना वैक्सीन का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को इसके स्टोरेज को तैयार करने को कहा है. यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
कोरोना वैक्सीन लगवाने गई थी महिलाएं, डॉक्टरों ने लगाया रेबीज का टीका

कोवैक्सीन( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

कोरोना वैक्सीन का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को इसके स्टोरेज को तैयार करने को कहा है. यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. सबसे पहले जिन्हें वैक्सीन लगेगी उनमें डॉक्टर्स और पैरा मेडिकल स्टाफ शामिल हैं. इसके लिए शासन की तरफ से सभी जिलों के सीएमओ को निर्देश दिया गया है कि सभी सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की सूची तैयार कर भेजी जाए. 

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, कोरोना टीकाकरण को लेकर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी प्रोटोकॉल के तहत ही वैक्सीनेशन कार्य शुरू किया जाएगा. पहले कोरोना वारियर्स को चरणबद्ध तरीके से वैक्सीन लगाया जाएगा. उसके बाद अन्य वर्गों के लोगों को यह सुविधा प्रदान की जाएगी. सूत्रों की मानें तो हर व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन की दो डोज दी जाएगी. पहले डोज के 25 से 28 दिन बाद दूसरी डोज दी जाएगी. जिस व्यक्ति को टीका लगाया जाएगा उसकी निगरानी भी की जाएगी.

बता दें कि कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सीएम योगी ने भी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि कोरोना टीकाकरण को लेकर सभी जिलों में समुचित व्यवस्था की जाए. जरूरत पड़ने पर कोल्ड स्टोरेज की भी व्यवस्था दुरुस्त की जाए. 

Source : News Nation Bureau

कोरोनावायरस corona-vaccine up-chief-minister-yogi-adityanath Yogi Government CM Yogi in Ayodhya Yogi government contract policy कोवैक्सीन कोरोना वायरस दवा
Advertisment
Advertisment