UP Sanskrit Scholarship Scheme 2024: उत्तर प्रदेश सरकार बच्चों को लगातार अलग-अलग योजनाओं के तहत स्कॉलरशिप देने की योजना बना रही है. इसी कड़ी में यूपी सरकार ने संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए संस्कृत स्कॉलरशिप योजना की शुरुआत की है. इसके तहत जो भी बच्चे संस्कृत पढ़ते हैं, उन्हें स्कॉलरशिप दिया जाएगा.
23 साल बाद योगी सरकार ने शुरू की यह योजना
अगर आप भी संस्कृत पढ़ रहे हैं और आपको इस योजना के बारे में नहीं पता है तो यह खबर आपके लिए ही है. हाल ही में यूपी सरकार ने इस योजना की शुरुआत जोरशोर से की है. पहले सरकार सिर्फ 300 चयनित छात्रों को ही यह छात्रवृत्ति प्रदान करती थी, लेकिन अब इसमें बदलाव करते हुए संस्कृत पढ़ने वाले सभी छात्रों को स्कॉलरशिप दिया जाएगा. इस योजना को सीएम योगी की सरकार ने 23 साल बाद फिर से शुरू किया है. कई सारे प्रतिबंधों को हटाते हुए इस योजना की शुरुआत की गई है.
यह भी पढ़ें- Good News: इस महीने यूपी-दिल्ली में 7 दिन बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, जानें तारीख
जानें किसे कितना मिलेगा स्कॉलरशिप
कक्षा 6 से संस्कृत स्कॉलरशिप दी जाएगी. कक्षा 6-7 के छात्रों को 600 रुपये, कक्षा 8 के छात्रों को 900 रुपये, कक्षा 9 के छात्रों को 1200 रुपये और कक्षा 11-12वीं के छात्रों को 1800 रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी. इसके अलावा ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के छात्रों को छात्रवृत्ति के रूप में दो किस्तों में 3000 रुपये दिए जाएंगे. सरकार की इस पहल से संस्कृत पढ़ने वाले बच्चों को बढ़ावा मिलेगा और आर्थिक सहायता भी.
पैसों के साथ ही फ्री में आवास और खाना
इस योजना का लाभ उठाने के लिए छात्र ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के बाद लाभार्थी को सीधे ही डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खाते में पैसे भेज दिए जाएंगे. स्कॉलरशिप राशि के अलावा सरकार योजना बना रही है कि छात्रों को फ्री में आवास, खाना व अन्य जरूरत की चीजें भी उपलब्ध करवाई जाए.
स्कॉलरशिप के लिए जरूरी दस्तावेज
इस योजना का लाभ उठाने के लिए छात्रों के पास आधार कार्ड, शैक्षणिक योग्यता दस्तावेज, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो, निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए. इस स्कीम के जरिए पूरे राज्य के 69195 संस्कृत के विद्यार्थियों को 586 लाख रुपये का स्कॉलरशिप दिया जा रहा है.