उत्‍तर प्रदेश में गोवध के खिलाफ योगी सरकार सख्‍त, 10 साल की जेल और 5 लाख जुर्माना लगेगा

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार गोवध के मामले में सख्‍त हो गई है. बताया जा रहा है कि प्रस्‍तावित कानून में गोवध करने वालों को 10 साल की जेल और 5 लाख जुर्माना होगा. दूसरी ओर, अंग भंग करने पर 7 साल की जेल और 3 लाख तक जुर्माना लगेगा.

author-image
Sunil Mishra
New Update
Yogi Adityanath1

गोवध के खिलाफ योगी सरकार सख्‍त, 10 साल की जेल और 5 लाख जुर्माना लगेगा( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Sarkar) गोवध के मामले में सख्‍त हो गई है. बताया जा रहा है कि प्रस्‍तावित कानून में गोवध करने वालों को 10 साल की जेल और 5 लाख जुर्माना होगा. दूसरी ओर, अंग भंग करने पर 7 साल की जेल और 3 लाख तक जुर्माना लगेगा. योगी कैबिनेट ने मंगलवार को गोवध निवारण संशोधन अध्यादेश पास कर दिया. यह अध्‍यादेश 2 से 3 दिन में लागू हो जाएगा. यह अपराध दूसरी बार या उससे अधिक बार करने पर गैंगस्टर एक्ट की धारा लगाई जाएगी.

यह भी पढ़ें : एससी-एसटी के तहत मुकदमा दर्ज करने को लेकर हाईकोर्ट का अहम फैसला, आप भी जानें

मंगलवार शाम को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लखनऊ स्‍थित आवास पर कैबिनेट की बैठक में उत्तर प्रदेश गो-वध निवारण (संशोधन) अध्यादेश, 2020 के प्रारूप को मंजूरी दी गई. अध्यादेश को लाने और उसके स्थान पर विधानमंडल में विधेयक पेश कर पुन: पारित कराये जाने का फैसला भी कैबिनेट ने किया है. राज्य विधानमंडल का सत्र न होने के मद्देनजर इस अध्यादेश को लाने का फैसला किया गया.

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश: फर्जीवाड़े में लखनऊ के 89 शिक्षकों की नियुक्ति होगी निरस्त, वेतन की भी होगी रिकवरी

उत्तर प्रदेश गोवध निवारण कानून, 1955 को और अधिक संगठित एवं प्रभावी बनाने और गोवंशीय पशुओं की रक्षा एवं गोकशी की घटनाओं से संबंधित अपराधों को रोकने के लिए यह अध्‍यादेश लाया गया है. इस अधिनियम के तहत दोबारा दोषी पाए जाने पर दोगुनी सजा होगी.

Source :

Yogi Cabinet Yogi Sarkar cow slaughter slaughter house
Advertisment
Advertisment
Advertisment