Advertisment

यूपी के कई शहरों के नाम बदलेगी योगी सरकार, बस्ती हो जाएगा वशिष्ठ नगर

यूपी के कई शहरों के नाम बदले जाने की तैयारी की जा रही है. इसी बीच बस्ती के जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग को प्रस्ताव भेजा है. जल्द ही कैबिनेट में नाम बदलने का प्रस्ताव आ सकता है. बस्ती का नाम अब वशिष्ट नगर हो जाएगा.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
CM Yogi Adityanath

यूपी के कई शहरों के नाम बदलेगी योगी सरकार, बस्ती हो जाएगा वशिष्ठ नगर( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

इलाहाबाद और फैजाबाद का नाम बदले जाने के बाद अब योगी सरकार कई और शहरों के नाम बदलने की तैयारी कर रही है. इनमें सबसे पहला नाम बस्ती जिले का सामने आ रहा है. बस्ती का नाम वशिष्ट नगर किए जाने के लेकर लगभग तैयारी पूरी हो चुकी है. इसे लेकर बस्ती के जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग को प्रस्ताव भेजा है. यह प्रस्ताव जल्द ही योगी कैबिनेट में रखा जा सकता है. अगर यह प्रस्ताव पास होता है तो बस्ती को नई पहचान मिलेगी.

यह भी पढ़ेंः अवैध पाकिस्तानी-बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ राज ठाकरे ने निकाला जुलूस

अयोध्या जिले के पास ही बस्ती जिला है. पुरानी मान्यता है कि गुरु वशिष्ठ के नाम से ही बस्ती का नाम अस्तित्व में आया है. अब इस जिले को नई पहचान दिलाने की तैयारी की जा रही है. इससे पहले योगी सरकार इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज, फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या और मुगलसराय का नाम बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर कर चुकी है.

इन दिनों प्रयागराज में माघ मेला चल रहा है. इस मेले में हजारों की संख्या में साधु-संत शामिल हुए हैं. अब चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार उन सभी शहरों के नाम बदले, जिनके नाम मुस्लिम मालूम पड़ते हैं. बस्ती जिले का नाम बदलकर वशिष्ठ नगर करने के प्रस्ताव का स्वागत करते हुए, संतों ने कहा है कि राज्य में बड़ी संख्या में शहरों के नाम बदलकर मुगल शासकों द्वारा रखा गया था और इन शहरों को उनके मूल नाम वापस दिए जाने चाहिए.

यह भी पढ़ेंः देवर भाभी में बने अवैध संबंध, किया ऐसा काम कि जानकर उड़ जाएंगे होश

अखिल भारतीय दंडी स्वामी परिषद के स्वामी महेशाश्रम महाराज ने कहा, "प्रयागराज को इलाहाबाद बना दिया गया और योगी आदित्यनाथ ने इसे वापस प्रयागराज में बदल दिया है. इसी तरह, अन्य शहरों को उनके मूल हिंदू नामों को वापस दिया जाना चाहिए, हमारे पास एक ऐसी सरकार है, जो हिंदुओं द्वारा संचालित है और हिंदुओं की है. इसी संप्रदाय के स्वामी ब्रह्माश्रम महाराज ने कहा कि विभिन्न कालावधि में आक्रमणकारियों ने अपनी धार्मिक प्राथमिकताओं के अनुसार शहरों और स्थानों के नाम बदल दिए थे. उन्होंने कहा, "चाहे वे मुगल हो या ब्रिटिश शासक, दोनों ने नाम बदले, लेकिन अब योगी आदित्यनाथ को चाहिए कि वे नाम बदलकर स्थानों को उनके मूल नाम दें. सूत्रों ने बताया कि संत चाहते हैं कि आजमगढ़, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, शाहजहांपुर, फतेहपुर, बुलंदशहर और आगरा जैसे शहरों के नाम बदल दिए जाएं.

Source : News Nation Bureau

BJP Name Change Cm Yogi Adithyanath basti name change
Advertisment
Advertisment