उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनंतनाग में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए प्रदेश के जवानों के परिजनों को 25 लाख रुपये और नौकरी देने का ऐलान योगी आदित्यनाथ की सरकार ने किया है. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि शहीदों के जिले में इनके नाम से एक सड़क भी बनवाई जाएगी.
आपको बता दें कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार को आतंकियों के हमले में CRPF के दो ASI सहित पांच जवान शहीद हो गए थे. आतंकियों ने पहले गश्ती दल पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं और फिर ग्रेनेड से हमला किया.
देश के लिए अपनी जान देने वालों में शामली के सतेंद्र कुमार और गाजीपुर के महेश कुशवाहा भी शामिल है. मुख्यमंत्री ने संवेदनाएं जताते हुए श्रद्धांजलि दी. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शहीदों की शहादत बेकार नहीं जाएगी. पूरा देश और प्रदेश उनके साथ खड़ा है.
Source : News Nation Bureau