यूपी: 10वीं में पास सभी छात्राओं को योगी सरकार देगी 10 हजार का नकद ईनाम

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कक्षा 10 में पास होने वाली सभी लड़कियों को 10,000 रुपये का नकद ईनाम देनें की घोषणा की है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
यूपी: 10वीं में पास सभी छात्राओं को योगी सरकार देगी 10 हजार का नकद ईनाम
Advertisment

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी कर दिए है। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कक्षा 10 में पास होने वाली सभी लड़कियों को 10,000 रुपये का नकद ईनाम देने की घोषणा की है।

ये घोषणा उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने की। माना जा रहा है कि इस घोषणा के पीछे बीजेपी की महत्वकांक्षी योजना 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' है।

इसे भी पढ़ें: UP Board Result 2017: 10-12वीं का रिज़ल्ट हुआ घोषित, यहां करें चेक

सीएम योगी ने परीक्षा के नतीजे आने के बाद पास हुए छात्र-छात्राओं को बधाई दी इसके साथ उन्होंने टॉप 10 में आने वाले 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने की बात कही।

 बता दें 10वीं और 12वीं की परीक्षा में फतेहपुर की दो छात्राओं ने टॉप किया। 10वीं में 95.83 फीसदी के साथ तेजस्वी देवी तो 12वीं में 96.20 फीसदी के साथ प्रियांशी तिवारी ने टॉप किया है। इस बार 10वीं में 81.6% और 12वीं में 82.5% छात्र पास हुए हैं।

इस बार 12वीं की परीक्षा 16 मार्च से 21 अप्रैल तक हुई थी जबकि 10वीं की परीक्षा 16 मार्च से 1 अप्रैल तक चली थी।

इसे भी पढ़ें: यूपी बोर्ड नतीजों में लड़कियों ने मारी बाज़ी, फतेहपुर का बजा डंका

Source : News Nation Bureau

Up government Adityanath
Advertisment
Advertisment
Advertisment