योगी सरकार (Yogi Government) उत्तर प्रदेश के व्यापारियों को मुकदमों में बड़ी राहत देने जा रही है. राज्य सरकार कोविड 19 और लॉकडाउन तोड़ने को लेकर दर्ज किए गए मुकदमे व्यापारियों और अन्य लोगों से हटाने की तैयारी कर रही है. इस बारे में कानून मंत्रालय ने अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं.
आपको बता दें कि कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन में दुनिया के सभी देश लगे हुए हैं. भारत में कोविड-19 के खिलाफ सबसे बड़े टीकाकरण कार्यक्रम का आगाज प्रधानमंत्री मोदी कर चुके हैं. कोरोना के खिलाफ भारत की लड़ाई का असर अब दिखने लगा है. दुनिया में सबसे ज्यादा तेजी से कोरोना के खिलाफ टीकाकरण भारत में किया जा रहा है. दुनिया में सबसे कम समय में 1 मिलियन टीकाकरण करने वाला देश भारत बन गया है.
भारत ने 1 मिलियन टीकाकरण का लक्ष्य मात्र 6 दिनों के भीतर हासिल कर लिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि भारत ने 1 मिलियन टीकाकरण का लक्ष्य मात्र 6 दिनों में ही हासिल कर लिया है. वहीं अमेरिका की बात करें तो उसे 1 मिलियन टीकाकरण करने में 10 दिनों का समय लगा था. स्पेन ने 12 दिनों में इस लक्ष्य को पूरा किया है और इज़राइल ने 18 दिनों में. 1 मिलियन टीकाकरण का लक्ष्य इटली ने 19 दिनों में पूरा किया है. जर्मनी ने इसे 20 दिनों में और यूएई ने 27 दिनों में पूरा किया है.
Source : News Nation Bureau