लखनऊ में सपा MLC के फ्लैट में बर्थडे पार्टी के दौरान चली गोली, युवक की मौत

शाहजहांपुर से सपा एमएलसी अमित यादव के लखनऊ स्थित फ्लैट में देर रात गोली चलने से एक युवक की मौत हो गई. हजरतगंज के लाप्लास अपार्टमेंट में अमित यादव की बर्थडे पार्टी में चल रही थी और इसी दौरान उनके राकेश रावत को गोली लगी, जिससे उसकी मौत हो गई.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Murder in Lucknow

सपा MLC के फ्लैट में बर्थडे पार्टी के दौरान चली गोली, युवक की मौत( Photo Credit : @ANI)

Advertisment

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली क्षेत्र के लाप्‍लास स्थित समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्‍य अमित यादव के सरकारी आवास में जन्‍मदिन की एक पार्टी में गोली चलने से शनिवार देर रात राकेश रावत नामक एक व्‍यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस उपायुक्‍त (सेंट्रल) सोमेन वर्मा ने बताया कि घटना के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इसके बाद आवश्‍यक कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ें : नगरोटा मुठभेड़ के बाद भारत सख्‍त, पाक उच्‍चायोग के अधिकारी को किया तलब

सोमेन वर्मा ने बताया कि हिरासत में लिए गये आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है. पुलिस के अनुसार शाहजहांपुर से सपा विधान पार्षद अमित यादव के लाप्‍लास स्थित सरकारी आवास संख्‍या 201 में गाजीपुर थाना क्षेत्र के इस्‍माइलगंज निवासी विनय यादव के जन्‍मदिन की पार्टी आयोजित की गई थी. उन्होंने बताया कि इसी पार्टी में बाराबंकी जिले के सतरिख थाना क्षेत्र के कजियाना निवासी राकेश रावत भी शामिल हुआ, जिसे पिस्‍टल की छीनाझपटी के दौरान गोली लग गई. राकेश को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी.

यह भी पढ़ें : ओवैसी का मोदी सरकार और संघ पर निशाना, बोले- मुस्लिमों को नहीं देना चाहते ताकत

पुलिस के अनुसार जिस समय पार्टी चल रही थी उस समय आवास में राकेश के अलावा विनय यादव, लखनऊ के इंदिरा नगर थाना क्षेत्र के राजीव नगर निवासी ज्ञानेंद्र कुमार, इंदिरा नगर क्षेत्र के ही सर्वोदयनगर निवासी आफ़ताब आलम और शाहजहांपुर जिले के कैलिया निवासी पंकज सिंह मौजूद थे. पुलिस ने बताया कि पंकज सिंह इस आवास में पिछले पांच वर्ष से रह रहा था. लाप्‍लास के सरकारी आवास में विधायक, अधिकारी एवं पत्रकारों के अलावा और भी कई महत्‍वपूर्ण लोग रहते हैं.

यह भी पढ़ें : भारत में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 564 मौतें, 46232 नए केस

पुलिस के अनुसार पंकज सिंह ने ही रात में करीब दो बजे 112 नंबर पर फोन कर बताया कि वह ट्रामा सेंटर से बोल रहा है. उसने बताया कि राकेश रावत को गोली लगी है, वह बंदूक किसी और को दिखा रहे थे, लेकिन खुद पर चल गई और वह घायल हैं. उन्होंने बताया कि करीब पांच मिनट बाद पंकज ने पुन: फोन कर बताया कि हंसी मजाक में विनय के हाथ में मौजूद राईफल से फ़ायरिंग हो गई और राकेश को गोली लग गई. राकेश काे ट्रॉमा सेंटर लाया गया है. इसके बाद उसने कई तरह के बयान दिए.

Source : Bhasha/News Nation Bureau

Samajwadi Party murder in lucknow SP MLC सपा एमएलसी Samajwadi Party MLC
Advertisment
Advertisment
Advertisment