यूपी के शामली जिले में युवकों को मोटरसाइकिल से स्टंट करना भारी पड़ गया. सोशल मिडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और युवकों को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही मोटरसाइकल को भी पुलिस ने सीज कर लिया है. पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, थाना भवन पुलिस ने मोटरसाइकिल पर स्टंट करते हुए फोटो, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है. वीडियो मशहूर होने के लिए रिकॉर्ड किया गया और वायरल किया गया. वीडियो में प्रयोग होने वाली मोटरसाइकलों को भी पुलिस ने सीज कर लिया है.
आरोपियो की पहचान अनस और फरीद के रूप में हुई है. वीडियो 22 अक्टूबर को रिकॉर्ड किया गया था. कुछ ही देर के वीडियो में एक युवक बाइक पर खड़े होकर उसे चला रहा है और (जिनको मौत का खोफ हो वो मौत से डरते है, और जरूरी नहीं कि 220 ही हो हम वारदात स्प्लेंडर से भी करते हैं) फिल्मी स्टाइल मे डायलॉग को इस्तेमाल भी किया गया है.
हालांकि यह इस तरह की पहली घटना नहीं है जब युवक करतब दिखाते नजर आ रहे हों, इससे पहले भी सोशल मिडिया पर इस तरह के कई वीडियो सामने आ चुके हैं, जिनपर पुलिस ने बाद में कार्रवाई भी की है.
Source : IANS