नोएडा में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार हुए गौ-हत्या के आरोपी जीशान और वसीम

घटना की जांच कर रही पुलिस ने आज इस मामले में जीशान तथा वसीम निवासी मसूरी जिला गाजियाबाद को गिरफ्तार कर लिया.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
encounter

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

थाना सूरजपुर पुलिस ने रविवार दोपहर एक मुठभेड़ के बाद गौ-हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान आरोपियों द्वारा धारदार हथियार से किए गए हमले में एक पुलिस उपनिरीक्षक घायल हो गया. अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि 30 अक्टूबर की रात थाना सूरजपुर क्षेत्र में 130 फुटा रोड पर अज्ञात बदमाशों ने गोकशी की घटना को अंजाम दिया था.

ये भी पढ़ें- पति से झगड़ा होने के बाद महिला ने उठाया खौफनाक कदम, 2 लोगों ने गंवाई जान

घटना की जांच कर रही पुलिस ने आज इस मामले में जीशान तथा वसीम निवासी मसूरी जिला गाजियाबाद को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि पुलिस गौ- हत्या में प्रयोग हुए औजार को बरामद करने के लिए 130 फुटा रोड पर गई जहां इन लोगों ने एक उपनिरीक्षक के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया तथा वहां से भागने लगे. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गोली चलाई जो आरोपियों के पैर में लगी.

ये भी पढ़ें- नाबालिग लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहता था दरिंदा, मना करने पर जिंदा जलाया

अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के पास से गोकशी में इस्तेमाल किया गया धारदार हथियार बरामद कर लिया गया है. इन लोगों ने स्वीकार किया है कि वे काफी दिनों से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रात के समय गोकशी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे.

Source : Bhasha

encounter uttar-pradesh-news noida news Noida Police cow slaughter Cow Slaughter Act
Advertisment
Advertisment
Advertisment