Uttarakhand News: गर्मियां के दिनों में इंसान ही नहीं बल्कि जानवर भी परेशान होने लगते हैं. जिसके चलते वह राहत पाने के लिए ऐसे स्थानों पर पहुंच जाते हैं जहां उन्हें ठंडक मिलती है. ऐसे में कई बार जहरीले और खतरनाक सांप गांव में पहुंच जाते हैं. ऐसा ही एक मामला हरिद्वार के लक्सर तहसील के इस्माइलपुर गांव से सामने आया है. जहां एक विशालकाय अजगर पहुंच गया. जिसे देखकर ग्रामीण दंग रह गए. उसके बाद वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में पहुंचाया.
ये भी पढ़ें: शिक्षक भर्ती घोटाला: पश्चिम बंगाल को सुप्रीम कोर्ट से फटकार, 'यह एक सुनियोजित धोखाधड़ी'
13 फुट लंबा और सवा क्विंटल का अजगर
जानकारी के मुताबिक, 13 फुट लंगा ये अजगर जंगल से सटे खेलों में घुस आया. जिसपर ग्रामीणों की नजर पड़ गई. अजगर को देखकर लोग बुरी तरह से डर गए और वहां अफरा तफरी मच गई. अजगर को बचाने के लिए वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए. काफी कोशिशों के बाद वनकर्मियों ने अजगह को पकड़ लिया. उसके बाद उसे जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया. अजगर की लंबाई 13 फुल और वजन एक क्विंटल 25 किलोग्राम बताया गया. बता दें कि गर्मी शुरू होते ही जंगली जानवर पानी की तलाश में इंसानों की आबादी वाले इलाकों में घुसने लगते हैं. सोमवार को हरिद्वार की लक्सर तहसील के इस्माइलपुर गांव से सटे खेत में एक विशाल अजगर घुस आया.
ये भी पढ़ें: हरियाणा सरकार पर गहराया सियासी संकट, तीन निर्दलीय विधायकों ने समर्थन वापस लिया
झाड़ियों में छिपा था अजगर
आसपास के किसानों की नजर जब अजगर पर पड़ी तो उनके भी होश उड़ गए. तुरंत वन विभाग को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही लक्सर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर को रेस्क्यू करने में जुट गई. झाड़ियों में छिपे अजगर को कड़ी मशक्कत के बाद बचाया गया. रेंज अधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया.
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में मारा गया Let का कमांडर बासित डार
रेंज अधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी ने कहा, 'यह अजगर लगभग 13 फीट लंबा था और इसका वजन लगभग 1.25 क्विंटल था, इसलिए वनकर्मियों को इसे बचाने में समय लगा, लेकिन ग्रामीणों की मदद से वनकर्मियों ने इस विशालकाय अजगर को सफलतापूर्वक बचाया और आरक्षित में वन क्षेत्र में छोड़ दिया.'