उत्तराखंड के हल्द्वानी में शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां के एक संप्रेक्षण गृह की नाबालिग लड़की से हैवानियत की घटना सामने आई है. आरोप संप्रेक्षण गृह की दो महिलाओं पर है. महिलाओं पर आरोप है कि सेंटर से 15 साल की लड़की को बाहर निकालकर एक मकान में ले जाती थी और वहां पर उसके साथ दुष्कर्म करवाती थी. घटना सामने आने के बाद पुलिस ने दोनों महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बाल कल्याण समिति के सदस्य रविंद्र रौतेला की शिकायत पर पुलिस ने दोनों महिलाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. रविंद्र रौतेला ने अपनी शिकायत में कहा कि सेंटर की एक नाबालिग बच्ची को यहां की दो महिलाएं बाहर ले जाती थी और उसके साथ रेप करवाती थी.
हल्द्वानी में हैवानियत
मामले का खुलासा पीड़िता ने खुद ही किया है. नाबालिग बच्ची ने अपने साथ हुई हैवानियत के बारे में समिति के सदस्यों को बताई. इसके बाद समिति के सदस्यों ने इस मामले को हल्द्वानी पुलिस के सामने रखा. पुलिस ने दोनों महिला कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल दोनों महिला पुलिस गिरफ्त से बाहर है. सेंटर में हुई घिनौनी हरकत से बाल कल्याण समिति के लोग दंग हैं.
यह भी पढ़ें: 'ब्वॉयफ्रेंड के दोस्त मेरी बहन को दे रहे..', इंफ्लुएंसर प्रिया सिंह का अश्वजीत पर एक और आरोप
पुलिस मामले की जांच में जुटी
इस पूरे घटनाक्रम पर एसपी सीटी हरबंस सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. इसकी जांच चल रही है. जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Source : News Nation Bureau